Bihar Crime News: बिहार में हाल ही हुए पैक्स चुनाव कलंकित हो चुका है. इस चुनाव में अभी तक काफी खून-खराबा देखने को मिला है. अब एक और मर्डर को पैक्स चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
Trending Photos
Bihar Crime News: बिहार में हाल ही हुए पैक्स चुनाव में जीते कई प्रत्याशियों की हत्या हो चुकी है. इस खून-खराबा से यह चुनाव कलंकित हो गया है. अब एक और मर्डर का कनेक्शन पैक्स चुनाव से जुड़ रहा है. दरअसल, अब औरंगाबाद जिले में नव-निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष मीना देवी के पति संजय कुमार सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे और जैसे ही पैक्स अध्यक्ष के पति वहां से गुजरे उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई. घटना माली थाना क्षेत्र के सोनौरा के पास हुई. घटना उस वक्त हुई जब संजय देररात औरंगाबाद से अंकोरहा जा रहे थे.
ग्रामीण और परिजन चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका जता रहे हैं. इस घटना से इलाके के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. स्थानीय लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं हत्या की सूचना पर एसडीपीओ भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना से गुस्साए लोगों को शांत कराने की भरपूर कोशिश की. हालांकि, लोग नहीं माने और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. फिलहाल, पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.
ये भी पढ़ें- दबंगों ने महिला को अर्धनग्न करके पीटा, बीच-बचाव में आए बेटियों को भी नहीं छोड़ा
इससे पहले सीएम के गृह जिले नालंदा में मेघी नगमा पंचायत के नव-निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद को गोली मार दी गई थी. चुनाव जीतने के बाद शिवचरण प्रसाद के घर में जश्न का माहौल था. इसी दौरान कुछ बदमाश उनके घर पहुंचे और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए थे. पीड़ित परिजनों ने मेघी नगमा पंचायत के मुखिया और पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर इस हमले का आरोप लगाया था. वहीं मुजफ्फरपुर में सहेबगंज थाना क्षेत्र के हलिमपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष लखिंद्र पटेल को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इस घटना में लखिंद्र पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें- पारस राय हत्याकांड का CCTV वीडियो देख दिल दहल उठेगा, घर में घुसकर मारी गई थी गोली
छपरा में पैक्स चुनाव से ठीक पहले लोहड़ी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटे की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. अज्ञात अपराधियों ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटे को करंट लगा कर मौत के घाट उतारा दिया था. इस घटना को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि पूर्व पैक्स अध्यक्ष इस बार चुनाव लड़ने वाले थे. चुनाव से पहले उनका बेटा अचानक से लापता हो गया था और एक दिन बाद उसकी लाश मिली थी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!