Aurangabad News: औरंगाबाद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 3 शक्तिशाली IED बम मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2566353

Aurangabad News: औरंगाबाद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 3 शक्तिशाली IED बम मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

Aurangabad Crime News: सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और औरंगाबाद पुलिस ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया था. 4 पहाड़ों पर एक साथ हुए सघन सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को 3 शक्तिशाली IED बम मिले.

औरंगाबाद पुलिस

Aurangabad IED Bomb Recovered: बिहार की औरंगाबाद पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबो को एकबार फिर से नाकाम कर दिया है. दरअसल, सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन तथा मदनपुर पुलिस की संयुक्त छापामारी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को 3 शक्तिशाली IED बम मिले, जिन्हें बम निरोधक दस्ता की मदद से डिफ्यूज करा दिया गया है. पुलिस टीम ने मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबन्दा के आसपास के 4 पहाड़ों पर हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 शक्तिशाली प्रेशर आईईडी को बरामद किया है. तीनों आईडी बम करीब 3 से 4 किलोग्राम वजन के थे, जिन्हें टीम के बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही विस्फोट करवाकर डिफ्यूज कर दिया.

इस मामले में एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ और मदनपुर पुलिस के द्वारा 4 पहाड़ों पर एक साथ हुए सघन सर्च अभियान के दौरान यह सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि अबतक इस इलाके से कुल 60 प्रेशर आईडी बरामद किए जा चुके हैं, जिन्हें डिफ्यूस कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई भी जानमाल की क्षति नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. वहीं छापामारी अभियान मे पुलिस ने मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंधा जंगल में करिवा डोभा के पास से एक कारबाईन और एक मैगजीन बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- RJD विधायक मुकेश रौशन को धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने यूपी के इस शहर से धरा

मदनपुर के एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश से कोबरा-205 बटालियन और मदनपुर पुलिस टीम के साथ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान उन्हें यह सफलता हाथ लगी है. टीम ने मौके पर से एक काला रंग का इमुनेशन रखने वाला पाउच भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा.

रिपोर्ट- मनीष कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news