Bareilly Kanwar Yatra: मुस्लिम इलाके में कांवड़ के रूट पर बवाल, बरेली पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले
Advertisement
trendingNow11803033

Bareilly Kanwar Yatra: मुस्लिम इलाके में कांवड़ के रूट पर बवाल, बरेली पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

UP News: बवाल की शुरुआत कांवड़ियों के रूट पर हुई, जिसको लेकर दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से नारेबाजी होना शुरू हो गई. मुस्लिम पक्ष का कहना था कि मौर्य गली से कभी भी कांवड़ यात्रा शाह नूरी मस्जिद से होकर नहीं गुजरी है.

Bareilly Kanwar Yatra: मुस्लिम इलाके में कांवड़ के रूट पर बवाल, बरेली पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

 यूपी के बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में रविवार को उस वक्त जमकर बवाल हुआ, जब कांवड़िये और दूसरे समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. मामला शांत कराने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल  हो गए. प्रशासन ने बताया कि 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

 दरअसल बवाल की शुरुआत कांवड़ियों के रूट पर हुई, जिसको लेकर दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से नारेबाजी होना शुरू हो गई. मुस्लिम पक्ष का कहना था कि मौर्य गली से कभी भी कांवड़ यात्रा शाह नूरी मस्जिद से होकर नहीं गुजरी है. लेकिन इस बार यह नई परंपरा बनाई जा रही है.

अचानक हुई जोरदार धमाके की आवाज

जबकि कांवड़ियों का कहना था कि वह कोई भी नई रस्म नहीं बना रहे हैं. इसे लेकर घंटों मशक्कत के बाद भी दोनों समुदाय किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे. अभी दोनों को समझाने की कोशिश की जा रही थी कि कांवड़ियों की तरफ से एक जोर धमाके की आवाज हुई, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और उन्होंने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज कर दिया. 

अंदेशा जताया जा रहा है कि कांवड़ियों की तरफ से किसी ने हवाई फायर किया था और उसके बाद फिर पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों पर लाठीचार्ज कर दिया.लाठीचार्ज के बाद कई थानों की फोर्स जोगी नवोदय पहुंच गई और जोगी नवादा छावनी में तब्दील हो गया. 

पुलिस ने खदेड़ा

जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी का कहना है कि कांवड़िया नए रूट से कांवड़ लेकर जा रहे थे, जिस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई थी. उन्हें समझाने की भी कोशिश की जा रही थी. लेकिन कांवड़िए लगातार अड़े हुए थे, जिसको लेकर हल्का बल प्रयोग कर उनको दौड़ा दिया गया. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ कई थानों की फोर्स लेकर जोगी नवादा पहुंच गई. पुलिस ने सभी को घरों में खदेड़ दिया. अभी फिलहाल ना तो कांवड़ निकली लेकिन स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई थी.

Trending news