Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या में मनी 'रामलला वाली' दिवाली, बन गए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड; दुनिया ने जाना भारत क्यों है 'अतुलनीय'
Advertisement
trendingNow12494941

Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या में मनी 'रामलला वाली' दिवाली, बन गए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड; दुनिया ने जाना भारत क्यों है 'अतुलनीय'

Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या में इस बार की दिवाली बेहद खास रही. अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनने के बाद यह पहली दिवाली है. इस दिवाली में रामलला को गर्मी से बचाने के लिए मंदिर में खास प्रकार के दीये जलाए गए.

 

Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या में मनी 'रामलला वाली' दिवाली, बन गए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड; दुनिया ने जाना भारत क्यों है 'अतुलनीय'

Ayodhya Deepotsav 2024: भगवान राम की नगरी अयोध्या में 'दीपोत्सव-2024' हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान राम, मां जानकी, लक्ष्मण और बजरंग बली के रूप में आए कलाकारों का माला पहनाकर और माथे पर तिलक लगाकर अभिनंदन किया. इसके बाद उन्हें रथ पर विराजमान करवाकर सीएम समेत सभी मंत्रियों ने उनका रथ खींचा. शाम के समय अयोध्या में 28 लाख दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया.

दिवाली पर अयोध्या में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

दिवाली पर अयोध्या में आज 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गए. इनमें पहला रिकॉर्ड 25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाने का बना. जबकि दूसरा रिकॉर्ड बड़ी संख्या में जलते दीये हाथ में लेकर उन्हें रोटेट करने के लिए बनाया गया. 

इस बार अयोध्या की दिवाली इको फ्रेंडली

इस बार की अयोध्या की दिवाली कई वजहों से बेहद खास होने वाली रही. अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद होने वाली इस पहली दिवाली को  भव्य और "पर्यावरण के अनुकूल" बनाया गया. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मंदिर भवन के परिसर में विशेष मोम के दीपक जलाए गए, जिनसे कार्बन का कम से कम उत्सर्जन होता है.

जलाए जाएंगे ये खास डेढ़ लाख दीये

वहीं पशुधन विभाग अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर डेढ़ लाख गो दीप जलाए. ये खास दीपक मंदिर भवन को दाग-धब्बों और कालिख से सुरक्षित रखते हैं और इनसे लम्बे वक्त तक रोशनी भी मिलेगी. इन गो दीपों समेत 20 लाख दीये सरयू नदी के 55 घाटों पर जलाए गए. उन दीयों को जलाने के लिए 30 हजार से वॉलंटियर्स तैनात किए गए. इसके साथ ही श्री राम जन्मभूमि मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया. 

अयोध्या में इस बार अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम दिखा. आज रामकथा पार्क स्थित मुख्य मंच पर उत्तराखंड की रामलीला के साथ छह देशों... म्यांमा, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया और इंडोनेशिया के कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया.

सोशल मीडिया पर लाइव दिखेगा प्रोग्राम

दीपोत्सव पर अन्य राज्यों के कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी. इसमें मध्य प्रदेश की निधि चौरसिया की टीम बधावा पर, असम की सनहल देवी बीहू पर, महाराष्ट्र की श्रद्धा लावणी पर, तेलंगाना के श्रीधर विश्वकर्मा गुसादी पर, झारखंड के सृष्टिधर महतो व टीम छाऊ नृत्य पर, बिहार की महिमा झिझिंया पर, राजस्थान की ममता देवी कालबेलिया/घूमर लोक नृत्य पर, जम्मू के मोहम्मद यसीन और उनकी टीम रउफ लोकनृत्य पर प्रस्तुति देंगे. इस पूरे आयोजन को दूरदर्शन व सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाया गया. 

अयोध्‍या के जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी ने बताया कि नगर में 20 जगहों पर एलईडी वाल और एलईडी वैन की व्यवस्था की गई. अयोध्या कोतवाली, हनुमानगढ़ी, वाल्मीकि भवन, पोस्ट आफिस, तुलसी स्मारक भवन, कारसेवकपुरम, मीडिया सेन्टर, टेढ़ी बाजार चौराहा, रेलवे स्टेशन, विद्या कुंड, साकेत पेट्रोल पंप, दीनबन्धु नेत्रालय कार्यशाला, हनुमान गुफा के पास एलईडी वाल लग चुकी हैं. बस स्टैंड, सहादतगंज, नाका, देवकाली बाईपास, साकेत, उदया सहित अन्य स्थानों पर एलईडी वैन को खड़ा कराया जाएगा. शहर के मार्गों को फूलों की लड़ियों और आकर्षक लाइट से सजाया गया. 

यूपी पुलिस के जवान फुल अलर्ट पर 

उधर अयोध्या में हो रहे इस महापर्व को देखते हुए यूपी पुलिस भी फुल अलर्ट पर रहे. यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अयोध्या की चाक चौबंद सुरक्षा के निर्देश दिए. डीजीपी ने अयोध्या के सभी धर्मशालाओं, होटल, ढाबों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने तथा संदिग्ध व्यक्तियों और सभी प्रमुख स्थानों की सघन जांच सुनिश्चित चलती रही. अयोध्या में भव्य दीपोत्सव आयोजन की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सरयू नदी पर राम की पैड़ी की ओर जाने वाले 17 मार्ग बंद कर दिए हैं. सिर्फ पास धारकों को ही इन रास्तों से गुजरने की अनुमति है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news