Jammu Kashmir में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने दो को पकड़ा
Advertisement
trendingNow11718498

Jammu Kashmir में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने दो को पकड़ा

Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक सीमा पर लगी बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सेना ने बुधवार को गोलीबारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 

Jammu Kashmir में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने दो को पकड़ा

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक सीमा पर लगी बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सेना ने बुधवार को गोलीबारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 

उन्होंने बताया कि गुलपुर सेक्टर के करमारा गांव में सुबह करीब चार बजे गोलीबारी की सूचना मिली. अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से इस तरफ घुसने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के बाद सेना के जवानों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है.

जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में एक घुसपैठिया घायल हो गया और दो को जिंदा पकड़ लिया गया. उनके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स के पैकेट बरामद किए गए हैं. सूत्रों ने कहा कि इलाके में तलाशी चल रही है.

अनंतनाग में आतंकियों की कायराना हरकत

बता दें कि सोमवार को अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. अनंतनाग के जंगलात मंडी इलाके में सर्कस में काम करने वाले दीपू कुमार (27) को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने उस समय गोली मार दी, जब वह सोमवार की रात करीब 8.30 बजे दूध खरीदने के लिए बाजार गए थे. कुमार उधमपुर जिले के रहने वाले थे. 

दीपू कुमार (27) अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते सदस्य थे. कुमार की पत्नी गर्भवती हैं और दंपति की पहली संतान के जून में आने की उम्मीद है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माने जाने वाले अल्पज्ञात संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर ने हत्या की जिम्मेदारी ली. 

जरूर पढ़ें...

Owaisi का मोदी सरकार को चैलेंज, कहा- दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाएं 
वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल Mahabodhi Temple में आईं दरारें, संकट में मंदिर का अस्तित्व

 

Trending news