Twin Tower Blast: बेइमानी का 'बुर्ज खलीफा' ट्विन टावर गिरते वक्त ATS विलेज से टच हुआ, जानिए कितना हुआ नुकसान?
Advertisement
trendingNow11323630

Twin Tower Blast: बेइमानी का 'बुर्ज खलीफा' ट्विन टावर गिरते वक्त ATS विलेज से टच हुआ, जानिए कितना हुआ नुकसान?

Twin Tower turns in to debris: नोएडा में बनी भ्रष्टाचार की इमारत आखिरकार मलबे में तबदील हो गई. नियंत्रित ब्लास्ट से बड़े-बड़े निर्माण को सेकेंडों में जमीदोज करने वाली कंपनी की देखरेख में ये काम बखूबी पूरा हुआ. वहीं दूसरी ओर खबर है कि इस डिमॉलिशन के दौरान कुछ मलबा पड़ोस की इस सोसायटी से टकरा गया.

वीडियो ग्रैब

Twin Tower turn in debris: सुपरटेक ट्विन टावर की इमारत आज दोपहर ढाई बजे ध्वस्त कर दिए गए. नोएडा के सेक्टर-93ए में अवैध तरीके से बनाई गई बिल्डिंग एक नियंत्रित विस्फोट के जरिए ध्वस्त हो गई. इस टावर को गिराने में 3700 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ. इस डिमॉलिशन को लेकर किए गए सभी इंतजाम वैसे तो एकदम चाकचौबंद दिखे और इस धमाके में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. वहीं मौके से कुछ दूर पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्विन टावर में ब्लास्ट के बाद पड़ोस में बनी एटीएस विलेज सोसायटी से उसका कुछ मलबा टकराया. लेकिन इससे कोई बड़े नुकसान की खबर फिलहाल नहीं है.

नोएडा अथॉरिटी की सीईओ का बयान

इस ब्लास्ट के बाद नोएडा अथारिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि धमाके में ध्वस्त हुए टावर का कुछ मलबा अनुमानित जगह से कुछ बाहर निकलकर रोड पर गिरा है. हालांकि इसके बारे में करीब एक घंटे बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

डिमॉलिशन करने वाली कंपनी का बयान

वहीं इस ब्लास्ट के काम से जुड़े इंजीनियर चेतन दत्ता ने कहा कि वो ब्लास्ट के दौरान ट्विन टावर की इमारत से महज 70 मीटर की दूरी पर थे. दत्ता ने कहा, 'डेमॉलिशन का काम शत-प्रतिशत सफल रहा. पूरी बिल्डिंग को गिराने में 9-10 सेकेंड का समय लगा. मेरी टीम में 10 लोग थे, जिसमें से 7 विदेशी विशेषज्ञ और एडिफिस इंजीनियरिंग के 20-25 लोगों की टीम हर संभावना पर नजर रखे थी.

मलबे में तब्दील ट्विन टावर

ट्विन टॉवर के ध्वस्त होने के बाद चारों तरफ मलबा ही मलबा दिख रहा है. आसपास की इमारतों में लगे विशाल पर्दे फट गए हैं. इन फटे हुए पर्दों को देख यह कहा जा सकता है कि ट्विन टॉवर के पास की कुछ इमारतों थोड़ा बहुत नुकसान हुआ होगा. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं जारी हुआ है.

वीडियो हुआ वायरल

जैसे ही भ्रष्टाचार की 'बुर्ज खलीफा' बनी इमारत जमीजोद हुई. आस-पास के लोगों ने तालियां बजाकर अपनी खुशी जताई. भीड़ में मौजूद लोगों ने कहा कि सरकार को आज का दिन एंटी करप्शन डे के तौर पर घोषित कर देना चाहिए.

आप भी देखिए डिमॉलिशन का वीडियो

इन लोगों का क्या होगा?

कुतुब मीनार से भी ज्यादा ऊंचे नोएडा के सेक्टर 93A में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर अब ध्वस्त हो चुके हैं. इन टावरों को तोड़ने की पूरी प्रक्रिया मानों पलक झपकते ही पूरी हो गई. दरअसल इसके लिए सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई थीं. नोएडा के सेक्टर 93A स्थित सुपरटेक ट्विन टावर भले ही ध्वस्त हो गया है, लेकिन ट्विन टावर में फ्लैट खरीदने वाले उन लोगों की चिंता बढ़ गई है, जिन्हें अभी तक उनकी जमापूंजी का रिफंड नहीं मिला है. दरअसल ट्विन टावर में 711 लोगों ने फ्लैट्स खरीदे थे, इसमें से 652 लोगों के साथ सेटलमेंट कर लिया गया है, वहीं 59 ग्राहकों को अभी तक रिफंड नहीं मिल सका है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news