अंतिम संस्कार उनके साथ ही करना... लिखकर आर्मी कैप्टन ने किया सुसाइड, 250 KM दूर तैनात फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति ने भी उसी दिन दी जान
Advertisement
trendingNow12475689

अंतिम संस्कार उनके साथ ही करना... लिखकर आर्मी कैप्टन ने किया सुसाइड, 250 KM दूर तैनात फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति ने भी उसी दिन दी जान

Military Couple Suicide News: सेना में कैप्टन पत्नी ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली. कुछ घंटे बाद ही, उनके पति और भारतीय वायुसेना (IAF) में फ्लाइट लेफ्टिनेंट का शव आगरा से बरामद किया गया.

अंतिम संस्कार उनके साथ ही करना... लिखकर आर्मी कैप्टन ने किया सुसाइड, 250 KM दूर तैनात फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति ने भी उसी दिन दी जान

एक मिलिट्री कपल ने मंगलवार को एक-दूसरे से 250 किलोमीटर दूर रहते हुए कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पति भारतीय वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट थे, जबकि प‍त्नी सेना में कैप्टन. कुछ ही घंटों के भीतर दोनों के शव बरामद किए गए. पत्नी का शव दिल्ली कैंट की ऑफिसर्स मेस में मिला, जबकि पति की लाश आगरा के क्वार्टर्स में. दिल्ली में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें महिला अधिकारी ने लिखा है कि वह चाहती हैं कि उनका अंतिम संस्कार पति के साथ ही किया जाए. IAF अधिकारी के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पति-पत्नी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह अभी तक पता नहीं चल सका है.

कैप्टन चाहती थीं कि उनका अंतिम संस्कार पति के साथ ही हो: सुसाइड नोट

फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीन दयाल दीप (32) की पोस्टिंग आगरा के खेरिया एयरफोर्स स्टेशन पर थी. उनकी पत्नी, कैप्टन रेनू तंवर यहीं के मिलिट्री अस्पताल में तैनात थीं. रेनू अपनी बीमार मां के इलाज के लिए दिल्ली आई हुई थीं.

मंगलवार सुबह, रेनू का शव दिल्ली कैंट के ऑफिसर्स मेस में मिला. साथ में एक सुसाइड नोट था जिसमें सेना अधिकारी ने लिखा था कि वह अपने पति के साथ ही अंतिम संस्कार चाहती हैं. बाद में, दीप का शव उसके सहकर्मियों ने आगरा स्थित उसके क्वार्टर में लटका हुआ पाया.

यह भी देखें: बॉयफ्रेंड का बदला लेने के लिए हायर किए दो शूटर, एयरलाइन क्रू मेंबर की लेडी डॉन ने करवाई हत्या, कौन है काजल खत्री?

आगरा के डिप्टी डीसीपी (सिटी) सूरज कुमार राय ने कहा कि उन्हें एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों से घटना की जानकारी मिली. दीप मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं. राय के मुताबिक, सोमवार रात डिनर के दौरान वह अपने सहकर्मियों संग हंसी-मजाक कर रहे थे. स्टेशन के स्टाफ ने बताया कि अपने क्वार्टर्स के लिए विदा लेते हुए दीप के चेहरे पर चिंता या तनाव के भाव नहीं थे.

जब मंगलवार देर तक दीप की नींद नहीं खुली तो स्टाफ ने दरवाजा तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह दम घुटना सामने आई. दीप का परिवार आगरा पहुंच रहा है और शायद तब इस भयावह कदम के पीछे की वजह का पता चले. 

दोनों ने किया था प्यार...

वहीं, दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, कैप्टन तंवर अपने भाई सुमित और मां कौशल्या के साथ 14 अक्टूबर को रात 8 बजे गेस्टहाउस पहुंची थीं. वह राजस्थान की रहने वाली थीं. गरुड़ शरत ऑफिसर्स मेस में तैनात हवलदार दिनेश कुमार ने पुलिस को कैप्टर तंवर की आत्महत्या के बारे में जानकारी दी.

दिल्ली के एक पुलिसवाले ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'जब उसने आत्महत्या की, तब उसकी मां और भाई एम्स में थे. हमें उसके पति के बारे में बाद में पता चला. उन्होंने प्रेम विवाह किया था.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news