Amit Shah on Manoj Jha: आज मनोज झा बुरे फंसे, 'कश्मीर का यहां कोई नहीं', कहते ही अमित शाह ने धो डाला
Advertisement
trendingNow12005909

Amit Shah on Manoj Jha: आज मनोज झा बुरे फंसे, 'कश्मीर का यहां कोई नहीं', कहते ही अमित शाह ने धो डाला

Amit Shah On Kashmir: अमित शाह कश्मीर के मुद्दे पर सोमवार को राज्यसभा में पूरे रौं में रहें. इस बार उनके चंगुल में आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा फंस गए.

Amit Shah on Manoj Jha: आज मनोज झा बुरे फंसे, 'कश्मीर का यहां कोई नहीं', कहते ही अमित शाह ने धो डाला

Amit Shah on Manoj Jha in Rajya Sabha: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा के बाद सोमवार को राज्यसभा में भी पूरे तेवर में दिखाई दिए. इस बार उनके चंगुल में RJD सांसद मनोज झा फंस गए. जम्मू-कश्मीर से जुड़े विधेयकों पर जैसे ही मनोज ने एक टिप्पणी की, शाह उन पर भड़क गए. उन्होंने बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वे अपने बारे में कह सकते हैं लेकिन वे सबके बारे में यह बात कैसे बोल सकते हैं. इसके बाद उन्होंने रह-रहकर  झा को देशभक्ति और राजनीति का पाठ पढ़ाया. 

'आज कश्मीर का कोई नहीं है सदन में'

असल में गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को राज्यसभा में जम्मू कश्मीर आरक्षण विधेयक और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पेश कर रहे थे. इस पर आरजेडी के सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने दोनों बिलों पर अपनी बात रखी. झा ने चर्चा में भाग लेते हुए सदन के अंदर इशारा करते हुए कहा, 'आज कश्मीर का कोई नहीं है इस सदन में, इसलिए संवेदनशील बनें.' 

'हम तो सदैव कश्मीर के हैं'

उनकी इस टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह नाराज हो गए. उन्होंने इस कथन पर कड़ा ऐतराज जाहिर करते हुए कहा, 'आप ये बात अपने लिए कह सकते हैं लेकिन आप ये बात हमारे लिए क्यों कह रहे हैं. हम तो सदैव कश्मीर के हैं. आपके बारे में ये सच हो सकता है लेकिन हमारे बारे में आप कैसे कमेंट कर सकते हो भाई.'

'हर कश्मीरी का ये देश है'

अमित शाह ने मनोज झा (Manoj Jha) की धुलाई जारी रखते हुए आगे कहा, 'आप कह दो मैं कश्मीर का नहीं हूं, कश्मीर के लिए नहीं हूं. इस देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और द्वारका से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक. हर व्यक्ति का कश्मीर है और हर कश्मीरी का ये देश है. क्या बात कर रहे हैं आप.'

अनुच्छेद 370 पर याचिकाएं खारिज

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 से जुड़ी याचिकाओं को 4 साल तक चले केस के बाद सोमवार को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि यह अनुच्छेद संविधान का एक अस्थाई प्रावधान था और इसे हटाकर सरकार ने कुछ भी गलत नहीं किया. कोर्ट ने सरकार से अगले साल सितंबर तक प्रदेश में चुनाव करवाने का आदेश दिया. 

सदन में पूरे रौं में रहे अमित शाह

अमित शाह राज्यसभा में जम्मू कश्मीर से जुड़े दोनों विधेयक पेश करने के साथ सोमवार को अनुच्छेद 370 पर आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने करीब आधे घंटे तक सदन में अपनी बात रखी. इस दौरान वे पूरे रौं में रहे. शुरू में उनके चंगुल में आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) फंसे तो बाद में उन्होंने तथ्यों के साथ जवाहर लाल नेहरू की गलतियों को उजागर किया, जिस पर कांग्रेस सांसदों ने ऐतराज जताया. 

Trending news