Noida Metro New Route: नोएडा में सफर अब और भी आसान, मेट्रो के नए रूट पर होंगे 8 स्टेशन; पूरी डिटेल लीजिए जान
Advertisement
trendingNow11951897

Noida Metro New Route: नोएडा में सफर अब और भी आसान, मेट्रो के नए रूट पर होंगे 8 स्टेशन; पूरी डिटेल लीजिए जान

Noida New Metro Corridor: नोएडा वालों आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 जाना अब बहुत आसान हो जाएगा. नए मेट्रो रूट पर जल्द बड़ा अपडेट आने वाला है.

Noida Metro New Route: नोएडा में सफर अब और भी आसान, मेट्रो के नए रूट पर होंगे 8 स्टेशन; पूरी डिटेल लीजिए जान

Metro New Route In Noida: नोएडा में सफर करना अब और आसान हो जाएगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) का नया मेट्रो रूट प्रस्तावित है. ये सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन तक होगा. इस नए मेट्रो रूट पर संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) जल्द आएगी. बताया जा रहा है कि दिवाली के बाद डीपीआर तैयार हो जाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की मदद से ये डीपीआर तैयार कराई जा रही है. रिपोर्ट तैयार होने के बाद उसे बोर्ड की बैठक में पेश किया जाएगा.

किस रूट पर होगा मेट्रो का नया कॉरिडोर?

डीपीआर को तैयार करने से पहले इसको लेकर काफी मंथन किया गया है. शुरुआती फेज में तीन ऑप्शन पर चर्चा हुई. इसके बाद एक नया रूट फाइनल हुआ. ये रूट एक्सप्रेस-वे के पैरेलल बोटैनिकल गार्डन से कनेक्ट होगा. इसके तहत एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड से होते हुए नया कॉरिडोर बनेगा. ये सेक्टर 96 के पास से अलग होते हुए बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट होगा.

डीपीआर में क्या होगा खास?

इस प्लान के मुताबिक, एक्सप्रेस-वे पर कॉरिडोर को जोड़ा जाएगा. जिससे कि एक्सप्रेस वे के दूसरी ओर के लोग भी मेट्रो सर्विस का फायदा उठा सकें. जान लें कि दिल्ली मेट्रो की तरफ से बनाए जा रहे डीपीआर में मेट्रो स्टेशंस के आसपास पार्किंग के ऑप्शंस का ध्यान रखने के लिए कहा गया है. हालांकि, इसके लिए पहले एक बार फिजिकल सर्वे भी किया जाएगा. 

नए मेट्रो रूट पर होंगे कितने स्टेशन?

गौरतलब है कि कॉरिडोर पर स्टेशनों की संख्या को लेकर एक राय बनने में बड़ी मुश्किल आई. यही कारण है कि कई बार स्टेशनों की संख्या को बदला गया. सबसे पहले 11 स्टेशन रखने का प्लान था. लेकिन बाद में ऐसा लगा कि स्टेशन ज्यादा हो रहे हैं तो दूसरी बार में इसे 9 कर दिया गया. फिर तीसरी बार में 6 स्‍टेशन ही रखे गए. हालांकि, अब आखिर में इस कॉरिडोर के स्टेशनों की संख्या 8 ही रखी गई है.

(इनपुट- आईएएनएस)

TAGS

Trending news