Akhilesh Yadav Sambhal: ये लड़ाई दिल्ली और लखनऊ की है... संभल पर बोलते अखिलेश यादव क्या इशारा कर गए?
Advertisement
trendingNow12541757

Akhilesh Yadav Sambhal: ये लड़ाई दिल्ली और लखनऊ की है... संभल पर बोलते अखिलेश यादव क्या इशारा कर गए?

Sambhal Violence: संसद में आज संभल सर्वे और हिंसा के मुद्दे पर बोलने के लिए अखिलेश यादव खड़े हुए तो उन्होंने भाजपा पर तीखे हमले किए. लिखित बयान पढ़ा और भाजपा को इशारों में ही सुनाते हुए कहा कि यह लड़ाई दिल्ली और लखनऊ की है. संभल हिंसा को उन्होंने सोची-समझी साजिश कहा.

Akhilesh Yadav Sambhal: ये लड़ाई दिल्ली और लखनऊ की है... संभल पर बोलते अखिलेश यादव क्या इशारा कर गए?

कई दिनों से संसद में चल रहा हंगामा आज थमा तो संभल के मुद्दे पर माहौल गरम हो गया. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल में हाल में हुई हिंसा को सोची-समझी साजिश करार दिया. लोकसभा में बोलते हुए उन्होंने मांग की कि घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निलंबित किया जाए और उन पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए. कन्नौज से सपा सांसद अखिलेश यादव ने निचले सदन में शून्यकाल में इस विषय को उठाया. कहते-कहते उन्होंने कहा कि यह लड़ाई दिल्ली और लखनऊ की है.

अखिलेश ने कहा, ‘संभल में पिछले दिनों अचानक हुई हिंसा की घटना को सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया. संभल में सालों से लोग भाईचारे से रहते आए हैं. इस घटना से इस भाईचारे को ‘गोली मारने’ का काम किया गया.’ उन्होंने संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे का जिक्र करते हुए इस तरह की घटनाओं के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा.

यादव ने कहा, ‘देश के कोने-कोने में भाजपा और उसके सहयोगी, समर्थक और शुभचिंतक बार-बार ‘खुदाई’ की बात करते हैं जिससे देश का सौहार्द, भाईचारा और गंगा-जमुनी तहजीब खो जाएगी.’ उन्होंने दावा किया कि एक बार स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की शाही जामा मस्जिद के अंदर सर्वे का काम पूरा कर चुके पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कुछ दिन बाद दोबारा सर्वे के लिए पहुंच गए और उनके पास अदालत का कोई आदेश नहीं था.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि इस दौरान सूचना मिलने पर मस्जिद पहुंच गए स्थानीय लोगों ने जब कार्रवाई का कारण जानना चाहा तो पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बदसलूकी की और नाराज होकर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया जिसके बाद पुलिस गोलीबारी में पांच मासूम मारे गए.

उन्होंने कहा, ‘संभल का माहौल बिगाड़ने में सर्वे की याचिका दायर करने वाले लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के लोग जिम्मेदार हैं. जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए और उन पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए.’ यादव ने कहा, ‘हम यूं ही नहीं कहते कि सरकार संविधान को नहीं मानती.’

बाद में कांग्रेस के उज्ज्वल रमण सिंह ने भी शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि संभल को इंसाफ मिलना चाहिए और पूरे घटनाक्रम की जांच उच्चतम न्यायालय के किसी सेवारत न्यायाधीश के नेतृत्व में कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.’ इससे पहले सपा समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने संभल में हिंसा की घटना के विरोध में प्रश्नकाल के दौरान सदन से वॉकआउट किया. (भाषा)

Trending news