Air India भेज रहा फेरी फ्लाइट, रूस में फंसे यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को लेकर जाएगी
Advertisement
trendingNow11728255

Air India भेज रहा फेरी फ्लाइट, रूस में फंसे यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को लेकर जाएगी

Air India Flight: एअर इंडिया की उड़ान संख्या एइआई-173 छह जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी, तभी बीच रास्ते में विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने की जानकारी मिली थी. विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे. इसे रूस के मैगाडन हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया था.

Air India भेज रहा फेरी फ्लाइट, रूस में फंसे यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को लेकर जाएगी

Air India News:  एअर इंडिया अपनी एक उड़ान में तकनीकी खामी के कारण रूस में फंसे यात्रियों को अमेरिका में उनके गंतव्य सैन फ्रांसिस्को तक पहुंचाने के लिए बुधवार दोपहर एक बजे मुंबई से एक विमान मैगाडन (रूस) भेजेगी. विमानन कंपनी ने एक बयान जारी कर यह सूचना दी. हालंकि बुधवार दोपहर 2.42 मिनट पर एक यूजर के ट्वीट के जवाब में एयर इंडिया ने कहा, 'हम जल्द ही फेरी फ्लाइट के प्रस्थान की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हम आपको उड़ान की स्थिति के बारे में बताते रहेंगे.' यूजर ने  फेरी फ्लाइट की प्रस्थान संबंधी सूचना के बारे में पूछा था.

fallback

इससे पहले कंपनी के आधिकारिक ट्विटर  हैंडल पर जारी बयान में कहा गया, ‘आवश्यक विनियामक मंजूरी के बाद सात जून को दोपहर एक बजे मुंबई से जीडीएक्स (मगदान) के लिए एक विमान रवाना करने का फैसला किया गया है, जो एआई173 के यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सैन फ्रांसिस्को ले जाएगा.‘ बयान के मुताबिक, विमान रूस में फंसे यात्रियों के लिए भोजन व अन्य जरूरी वस्तुएं भी लेकर जाएगा.' हालांकि इस संबंध नवीनतम जानकारी 

fallback

एअर इंडिया की उड़ान संख्या एइआई-173 छह जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी, तभी बीच रास्ते में विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने की जानकारी मिली थी. विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे. इसे रूस के मैगाडन हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया था.

अमेरिका रख रहा करीबी नजर
इससे पहले अमेरिका ने मंगलवार के कहा कि वह सैन फ्रांसिस्को जा रहे एअर इंडिया के विमान को आपात स्थिति में रूस में उतारे जाने के मामले पर करीबी नजर रख रहा है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘हमें अमेरिका आ रहे एक विमान को आपात स्थिति में रूस में उतारे जाने के बारे में जानकारी मिली है। हम स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं। मैं अभी विमान में सवार अमेरिकी नागरिकों की संख्या के बारे में नहीं बता सकता।’’

पटेल ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘यह अमेरिका आ रही उड़ान थी, तो यकीनन इसमें अमेरिकी नागरिक भी सवार होंगे। खबरों के अनुसार, एअर इंडिया ने बताया है कि वह यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरा विमान भेज रही है, लेकिन मैं चाहूंगा कि विमानन कंपनी इस मामले में आगे कुछ भी नहीं बोले।’

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news