Water In Copper Vessel: पहले के समय में तांबे के बर्तन में भोजन करना और पानी पीना सेहत के लिए बहुत गुणकारी माना जाता था. इसकी वजह है आयुर्वेद में तांबे का महत्व. जिसके अनुसार, तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से कई लाभ होते हैं. क्योंकि तांबे के बर्तन में रखा गया पानी बैक्टीरिया फ्री होता है और ये पूरी तरह शुद्ध होता है. देखें वीडियो.