Inverter को खराब कर देती हैं यूजर्स की ये गलतियां, इनमें से एक भी कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान
Advertisement
trendingNow11907159

Inverter को खराब कर देती हैं यूजर्स की ये गलतियां, इनमें से एक भी कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान

Inverter Battery Care: इन्वर्टर को आप अगर लापरवाही से इस्तेमाल कर रहे हैं तो यकीन मानिए आपको काफी परेशानी हो सकती है. इसके कुछ पार्ट्स का रखरखाव आपको सावधानी से करना चाहिए. 

Inverter को खराब कर देती हैं यूजर्स की ये गलतियां, इनमें से एक भी कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान

Inverter Care: Inverter Damage: घरों में जो Inverter इस्तेमाल किया जाता है उसे अगर सावधानी से ना रखा जाए तो ये डैमेज हो सकता है. इतना ही नहीं इसमें कोई बड़ी खराबी आ सकती है. दरअसल इन्वर्टर के कुछ पार्ट्स काफी डेलिकेट होते हैं. जो लोग इनका रख-रखाव सही से नहीं करते हैं उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं. अगर आप भी लगातार अपने इन्वर्टर के साथ कुछ गलतियों को दोहरा रहे हैं तो आज हम आपको उन्हीं में से कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपको दूर रहना चाहिए. 

धूल मिट्टी से बचा कर

आपको शायद अंदाजा भी नहीं होगा लेकिन धूल-मिट्टी आपके इन्वर्टर को खराब करती है और फिर इसके इलेक्ट्रॉनिक्स को नुकसान पहुंचता है जिसकी वजह से इसकी लाइफ भी कम हो जाती है. अगर आप इनवर्टर की बैटरी लाइफ बढ़ाना चाहते हैं साथ ही साथ इसके मेन यूनिट की लाइफ को भी बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इसे ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पर इसमें ज्यादा धूल मिट्टी ना पड़े और अगर धूल मिट्टी पड़ती भी है तो आपको इसे साफ करते रहना पड़ेगा जिससे ये डैमेज ना हो. इससे इन्वर्टर की लाइफ बढ़ जाती है. 

पानी से बचाना है बेहद जरूरी 

अगर आप इन्वर्टर को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो आपको इसे पानी के संपर्क में आने से बचाना चाहिए क्योंकि पानी इसकी वायरिंग को खराब कर सकता है साथ ही इसके मेटल पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकता है.

टाइम से बैटरी का पानी बदलना

इन्वर्टर के बैटरी में जो पानी है वह कुछ महीनो में बदलने की जरूरत पड़ती है और अगर ऐसा ना किया जाए तो इन्वर्टर की बैटरी पूरी तरह से जलकर खराब हो जाएगी. बैटरी अगर खराब हो जाए तो आपको फिर नई बैटरी ही डलवानी पड़ती है नहीं तो आपका इन्वर्टर काम करना बंद कर देगा लेकिन आप चाहें तो समय से पानी भरकर इन्वर्टर की बैटरी को दुरुस्त रखा जा सकता है और इसकी लाइफ को भी बढ़ाया जा सकता है.

प्रॉपर वेंटिलेशन देकर

आपको शायद इस बात का अंदाजा नहीं होगा लेकिन इन्वर्टर की बैटरी को वेंटिलेशन की जरूरत पड़ती है क्योंकि कई बार यह जरूर से ज्यादा गर्म हो जाती है, खासतौर से उस दौरान जब इसे चार्ज किया जा रहा होता है. इन्वर्टर की बैटरी को ठंडा रखने के लिए इसे वेंटिलेशन की जरूरत होती है और इसके लिए आपको कभी भी किसी दीवार या फिर किसी बाउंड्री से सटाकर इसे नहीं रखना चाहिए बल्कि इसे ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पर अच्छा वेंटिलेशन हो जिससे ये ठंडी रहे.

Trending news