अकेले 20 बल्ब की रोशनी फेंकता है ये पॉकेट Flash, बार-बार चार्जिंग की नहीं पड़ती है जरूरत
Advertisement
trendingNow11866707

अकेले 20 बल्ब की रोशनी फेंकता है ये पॉकेट Flash, बार-बार चार्जिंग की नहीं पड़ती है जरूरत

LED Flash: मार्केट में तमाम तरह की एलइडी लाइट है लेकिन इस फ्लैशलाइट का कोई भी मुकाबला नहीं है क्योंकि यह मार्केट में सबसे अनोखा और सबसे सस्ता ऑप्शन है.

अकेले 20 बल्ब की रोशनी फेंकता है ये पॉकेट Flash, बार-बार चार्जिंग की नहीं पड़ती है जरूरत

LED Light: रात में कर का टायर बदलने पड़े या फिर कैंपिंग करनी हो, या फिर घर में अचानक बिजली चली जाए तो अंधेरे को दूर भगाने के लिए आपको अब महंगे और हैवी ड्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा बल्कि अब आपके लिए बेहद ही हांडी और कीचेन डिजाइन वाले फ्लैश मौजूद है जो एक साथ 20 बल्ब की रोशनी फेंक सकते हैं. मार्केट में फ्लैशलाइट 500 से ₹1000 की कीमत में उपलब्ध होती है लेकिन आज हम आपके लिए जो प्रोडक्ट लेकर आए हैं वह इतना किफायती है जिसे आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते लेकिन जब यह रोशनी फेंकना शुरू करता है उसे दौरान आप बात ही नहीं सकते कि इसकी कीमत कम है या ज्यादा क्योंकि यह बेहद ही दमदार प्रोडक्ट है, तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं.

कौन सा है यह प्रोडक्ट 

जिस प्रोडक्ट के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं उसका नाम मल्टीपल की चेन एलईडी लाइट है. इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन मार्केट से परचेज कर सकते हैं.   आपको इस बारे में अंदाजा भी नहीं होगा यह कितना दमदार प्रोडक्ट है. यह अमेज़न पर उपलब्ध है और इससे ग्राहक सिर्फ ₹70-₹100  में खरीद सकते हैं. इतनी कम कीमत में ऐसा प्रोडक्ट मिल पाना वाकई में काफी मुश्किल काम होता है लेकिन अमेजन पर आपको यह प्रोडक्ट दिया जा रहा है. आप इस प्रोडक्ट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह उपलब्ध है.

कैसे करता है काम

आपको बता दें कि यह 1 स्क्वायर शेप की एलईडी फ्लैश लाइट है. इस एलईडी फ्लैश लाइट के चारों तरफ एक मजबूत फ्रेम लगा हुआ है जिसमें आपको एक बॉटल ओपनर तो मिलता ही है साथ ही साथ आपको एक कैराबिनर भी मिल जाता है जिसका काम इस फ्लैशलाइट को सुरक्षित करना होता है क्योंकि आप इसे कहीं पर भी फिक्स कर सकते हैं. यह एलईडी फ्लैश लाइट इतनी ज्यादा चमकदार है कि यह 500-800  लुमेंस की रोशनी फेंक सकती है. यह रोशनी एक बड़े एरिया को कवर करती है और आपको अंधेरे का पता भी नहीं चलता है.

Trending news