भारत के बाद अमेरिका क्यों चाहता है TikTok पर बैन? वो आरोप जिसके सामने ड्रैगन भी फुस्स
Advertisement
trendingNow12604817

भारत के बाद अमेरिका क्यों चाहता है TikTok पर बैन? वो आरोप जिसके सामने ड्रैगन भी फुस्स

Why are they banning TikTok in America: टिकटॉक ने रविवार से अमेरिका में अपना ऐप बंद करने की प्लानिंग बना ली है. यहां उन आरोपों की एक लिस्ट दी गई है जो अमेरिका ने टिकटॉक और उसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस पर लगाए हैं...

 

भारत के बाद अमेरिका क्यों चाहता है TikTok पर बैन? वो आरोप जिसके सामने ड्रैगन भी फुस्स

Why does the US want to ban TikTok: टिकटॉक ने रविवार से अमेरिका में अपना ऐप बंद करने की प्लानिंग बना ली है. अमेरिकी सरकार ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. अमेरिका में 17 करोड़ लोग टिकटॉक इस्तेमाल करते हैं. यह फैसला एक फेडरल बैन के लागू होने के चलते लिया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह TikTok को अमेरिका में जारी रखना चाहते हैं. यहां उन आरोपों की एक लिस्ट दी गई है जो अमेरिका ने टिकटॉक और उसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस पर लगाए हैं...

1. चीन सरकार के अधीन TikTok

एफबीआई निदेशक क्रिस रे ने कहा कि TikTok राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. उनका कहना है कि चीन की सरकार ByteDance से जानकारी शेयर करने या सरकार के उपकरण के रूप में काम करने के लिए मजबूर कर सकती है. कांग्रेस ने भी चिंता जताई है कि चीन सरकार के पास ByteDance में कुछ अधिकार हैं.

2. अमेरिकी यूजर्स को प्रभावित करने का खतरा

FBI के निदेशक रे ने कहा है कि टिकटॉक के कारण देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. उनका कहना है कि चीन सरकार टिकटॉक का इस्तेमाल करके लोगों को प्रभावित कर सकती है या उनके फोन को नियंत्रित कर सकती है. उन्होंने कहा कि चीन सरकार लाखों यूज़र्स के डेटा को एकत्रित कर सकती है और लोगों को प्रभावित करने के लिए टिकटॉक के अल्गोरिदम का इस्तेमाल कर सकती है. नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के पूर्व निदेशक पॉल नाकासोने ने भी कहा है कि उन्हें टिकटॉक द्वारा एकत्रित किए जाने वाले डेटा, यूज़र्स को जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अल्गोरिदम और "अल्गोरिदम को नियंत्रित करने वाले लोगों" के बारे में चिंता है. इस पर टिकटॉक का कहना है कि वह "किसी भी सरकार को अपने रिकमेंडेशन मॉडल को प्रभावित करने या बदलने की अनुमति नहीं देता है.

3. यूजर्स का डेटा चीन सरकार को सौंपने का आरोप

संसद के सदस्यों का कहना है कि 2017 के एक कानून के मुताबिक, चीन सरकार बाइटडांस को टिकटॉक यूजर्स का डेटा देने के लिए मजबूर कर सकती है. टिकटॉक का कहना है कि क्योंकि इसकी कंपनी कैलिफोर्निया और डेलावेयर में रजिस्टर्ड है, इसलिए यह अमेरिका के कानूनों के तहत आती है. टिकटॉक के सीईओ ने कहा है कि उन्होंने कभी भी अमेरिकी यूज़र्स का डेटा चीन सरकार को नहीं दिया है और न ही कभी देंगे.

4. बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर

मार्च 2022 में आठ राज्यों ने जांच शुरू की कि क्या TikTok बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. अक्टूबर 2024 में, अटॉर्नी जनरल ने TikTok पर बच्चों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दायर किया.

5. पत्रकारों की जासूसी

दिसंबर 2022 में, बाइटडांस ने कहा कि कुछ कर्मचारियों ने गलत तरीके से टिकटॉक यूज़र्स का डेटा देखा था. कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने इस साल की शुरुआत में कंपनी की जानकारी लीक होने की जांच के दौरान यह किया था. इन कर्मचारियों ने दो पत्रकारों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी. इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने रॉयटर्स को बताया कि इस घटना में शामिल चार बाइटडांस कर्मचारियों को निकाल दिया गया है, जिनमें से दो चीन में और दो अमेरिका में काम करते थे. कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि वे यूज़र्स के डेटा की सुरक्षा के लिए और भी कदम उठा रहे हैं.

Trending news