Zee News और MATRIZE के ओपिनियन पोल के माध्यम से आप देश की जनता का मूड समझ सकते हैं. इसके साथ ही आप लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विजेता का अंदाजा भी लगा सकते हैं. आइए, जानते हैं कि पीएम मोदी के 10 साल के कामकाज पर पब्लिक की क्या राय है?
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक सौ से भी कम दिन बचे हैं. देश आम चुनाव के रंग में रंगता जा रहा है और सभी राजनीतिक दल लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी में जी जान से जुट गए हैं. निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों का भी एलान कर सकता है. चुनावी नतीजे को लेकर सियासी कयासों का दौर भी शुरू हो चुका है.
एनडीए के सामने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन बनने के बाद पहला ओपिनियन पोल
इस बीच Zee News और MATRIZE का ओपिनियन पोल पेश किया जा रहा है. केंद्र की सत्ता में हैट्रिक लगाने के लिए तैयार भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन और मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में बने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन बनने के बाद यह पहला ओपिनियन पोल है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो कार्यकाल यानी 10 साल के कामकाज पर लोगों ने सवाल पूछा गया. आइए, जानते हैं कि देश की जनता ने उसका क्या जवाब दिया है.
जी न्यूज ओपिनियन पोल में 10 साल में पीएम मोदी के कामकाज पर बड़ा सवाल
जी न्यूज ओपिनियन पोल के लिए पूछताछ के दौरान लोगों से पूछा गया कि 10 साल में पीएम मोदी का कामकाज कैसा रहा? इसके जवाब में जवाब देने वाले लोगों में 48 फीसदी ने खुद को बहुत संतुष्ट बताया. वहीं, 30 फीसदी पब्लिक ने खुद को थोड़ा संतुष्ट कहा. जबकि 21 फीसदी जनता ने पीएम मोदी के 10 साल के कामकाज से असंतुष्ट होने की बात कही. इसके अलावा महज एक फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें पता नहीं कि वह खुद को संतुष्ट पाते हैं या असंतुष्ट.
पीएम मोदी के कामकाज से बहुत संतुष्ट-थोड़ा संतुष्ट के मुकाबले काफी कम असंतुष्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कामकाज को लेकर बहुत संतुष्ट और थोड़ा संतुष्ट के जवाब को मिला दें तो ओपिनियन पोल में 48 + 30 यानी कुल 78 फीसदी लोगों ने पॉजिटिव जवाब दिया. वहीं, खुद को असंतुष्ट बताने वाले 21 फीसदी थे. इस तरह देखें तो इन दोनों जवाबों के बीच का अंतर करीब चार गुना का है. इन आंकड़ों से पीएम मोदी के कामकाज को लेकर देश के लोगों का मूड आसानी से समझा जा सकता है.
अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाए तो पीएम पद का उम्मीदवार सबसे बड़ा मुद्दा
दूसरी ओर, जब लोगों से पूछा गया कि अगर आज देश में लोकसभा का चुनाव हो जाए तो सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा तो 49 फीसदी लोगों ने पीएम उम्मीदवार के पक्ष में अपनी राय दी. वहीं 32 फीसदी जवाब देने वालों ने केंद्र की योजनाओं को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बताया. इस सवाल के जवाब में 9 फीसदी लोग बेरोजगारी, 6 फीसदी लोग सांसदों के कामकाज तो 4 फीसदी लोग महंगाई को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा मानते हैं.
इस बड़े सवाल के जवाब में भी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी और उनके समर्थकों के मुस्कराने की वजह छिपी हुई है. Zee News और MATRIZE ओपिनियन पोल के मुताबिक आम चुनाव में देश की कुल 543 सीटों में एनडीए को 377 और इंडिया गठबंधन को 94 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, अन्य दलों के खाते में लोकसभा की 72 सीटें जा सकती हैं.
5 फरवरी से 27 फरवरी के बीच Zee News और MATRIZE ओपिनियन पोल
Zee News और MATRIZE का ये ओपिनियन पोल 5 फरवरी से 27 फरवरी, 2024 के बीच किया गया है. इस ओपिनियन पोल में लोकसभा की 543 सीटों पर 1,67,843 लोगों की राय ली गई है. इनमें 87 हज़ार पुरुष और 54 हज़ार महिलाएं शामिल हैं. इसके साथ ही ओपिनियन पोल में 27 हज़ार फ़र्स्ट टाइम वोटर्स की राय भी शामिल की गई है. ओपिनियन पोल के नतीजों में प्लस माइनस दो प्रतिशत का मार्जिन ऑफ़ एरर है. हालांकि, यह साफ है कि ये चुनाव के नतीज़े नहीं हैं, बल्कि महज ओपिनियन पोल हैं. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश नहीं समझा जाना चाहिए.