Woman Dance video: डांस से तो लोग दिल जीत ही लेते हैं लेकिन अगर बात एक्सप्रेशन की हो तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. अब इंटरनेट पर एक लड़की वायरल हो रही है. जिसने 'चल तेरे मेरे इस इश्क का सिक्का उछाले....' गाने पर बैठकर ही ऐसा डांस और इतने तगड़े एक्सप्रेशन दे दिए कि लोगों का दिल जीत लिया. देखिए कितनी मासूमियत से लड़की ने एक्सप्रेशन दिए और दुनिया को ही हैरान कर दिया. जमकर व्यूज बटोर रहा है ये वीडियो. आप भी देखिए..........................