साल 2003 में यूपी की राजनीति में भूचाल लाने वाले मधुमिता शुक्ला हत्यााकांड पर डिस्कवरी प्लस पर एक डॉक्यूमेंट्री आ गई है. सेक्स, सियासत और हत्या पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'लव किल्स मधुमिता शुक्ला हत्याकांड' में दर्शकों को सफेदपोश नेता अमरमणि त्रिपाठी की कारगुजारी देखने को मिलेगी. हत्याकांड में दोषी पाया गया अमरमणि उम्रकैद की सजा काट रहा है. पांच एपिसोड में बनी इस डॉक्यूमेंट्री में लोग देख सकेंगे कि कैसे अमरमणि ने अपने ओहदे का इस्तेमाल करते हुए एक उभरती हुई कवयित्री को कैसे अपना शिकार बनाया और अंत में उसकी हत्या करवा दी.