इन दिनों फिल्म लापता लेडीज लोगों के दिलों पर राज कर रही है. लापता लेडीज की कास्ट स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रत्ना यानी दीपक और जया का नई रील काफी वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में दोनों आमिर खान के सुपरहिट गाने आती क्या खांडला पर वीडियो शेयर किया है. आप भी देखिए ये वायरल रील वीडियो...