videoDetails1hindi
Kiara Advani इस दिन करेंगी Sidharth Malhotra से शादी? सोशल मीडिया पर किया ऐसा पोस्ट
कियारा आडवाणी(Kiara Advani) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट(Instagram Post) में एक वीडियो शेयर कर फैंस के बीच एक नईं एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. इस वीडियो में कियारा आडवाणी बेहेद खूबसूरत लग रहीं हैं और वीडियो कैप्शन में लिखते हुए 2 दिसंबर को नई घोषणा करने की बात करती हैं. जिससे फैंस ये अंदाजा लगा रहें है कि कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी की तारीक का ऐलान कर सकती हैं.