videoDetails1hindi
Katrina Kaif के ट्रेडिशनल लुक ने मचाया तहलका, 'विक्की की संस्कारी बहु' कहने लगे फैंस
कटरीना कैफ को हाल में ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां वो देसी लुक में नजर आईं. फैंस को कटरीना का ये ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद आ रहा. फैंस अलग-अलग तरीके से एक्ट्रेस को बुला रहें हैं एक ओर कोई कटरीना को 'विक्की की संस्कारी बहु' तो कोई 'तेनु काला चशमा जचता है' ऐसा कह रहा है.