Disha Patani: दिशा पटानी ने एक बार फिर मंहगे कपड़े और मेकअप छोड़कर इतना सुंदर लुक दिखाया कि फैंस भी तारीफ करने को मजबूर हो गए. वीडियो में देखिए दिशा का इतना खूबसूरत लुक. दिशा ने खुले बाल और कंफी कपड़ों के अलावा बेहद ही मासूमियत के साथ एंट्री मारी. वैसे आपको बता देते हैं कि दिशा और टाइगर की रिलेशनशिप को अक्षय कुमार ने कन्फर्म कर दिया है.