videoDetails1hindi
Bandra की सड़कों पर घूमते हुए कैमरे में कैद हुईं Lopa Mudra की ये खूबसूरत तस्वीरें, देख फैंस हार बैठे दिल
बिग बॉस 10 में सेकेंड रनर-अप रहीं लोपमुद्रा भी हाल ही में बांद्रा में नजर आई. इस दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी से ही कह दिया कि 'तुम लोग से बचना मुश्किल है'. ऐसा कहते हुए एक्ट्रेस कैमरे के सामने से अपना हाॅट फिगर फ्लाॅन्ट करते हुए चलीं जाती हैं.