Ali Baba- Daastan E Kabul: लीड एक्ट्रेस की मौत, जेल में हीरो; सेट पर काम करने से डरे लोग; अब मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला!
Advertisement
trendingNow11505142

Ali Baba- Daastan E Kabul: लीड एक्ट्रेस की मौत, जेल में हीरो; सेट पर काम करने से डरे लोग; अब मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला!

Tunisha Sharma and Sheezan Khan: अली बाबा-दास्तान ए काबुल सीरियल का आगाज कुछ महीनों पहले ही हुआ था. ये काफी अच्छा चल रहा था लेकिन इस बीच लीड एक्ट्रेस की मौत और हीरो के जेल जाने के बाद अब लोग सेट पर काम करने से दहशत में हैं जिसके बाद अब मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है.

फोटो - सोशल मीडिया

Ali Baba- Daastan E Kabul Off Air: कहते हैं एक इंसान को मानसिक रूप से मजबूत होना सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि अगर उसके पास ये ताकत है तो फिर समझिए वो हर मुश्किल से लड़ सकता है. तुनिषा शर्मा इस मामले में कमजोर निकलीं. दिमाग पर जो प्रेशर आया तो वो उसे झेल ना सकीं और वो कदम उठा लिया जो शायद किसी को भी नहीं उठाना चाहिए. अली बाबा-दास्तान ए काबुल शो की लीड एक्ट्रेस तुनिषा के जाने के बाद अब शो के मेन हीरो जेल में हैं. लिहाजा दोनों अहम किरदारों के यूं नदारद रहने से शो की शूटिंग बंद पड़ी है. जिससे कई लोगों के घर चलना मुश्किल हो गए हैं. नतीजा अब शो के मेकर्स ने बड़ा फैसला ले लिया. 

सेट पर आने से डर रहे हैं लोग
बताया गया है कि तुनिषा शर्मा ने शीजान खान के मेकअप रूम में ही फांसी लगाई और मौत को गले लगा लिया. ऐसे में जो लोग सेट पर चौबीसो घंटे मौजूद रहते थे वो अब यहां काम करने से डर रहे हैं. शीजान जहां अली बाबा का रोल निभा रहे थे तो वहीं तुनिषा शहजादी मरियम के रोल में नजर आ रही थीं लेकिन अब सीरियल की शूटिंग बंद है और लोगों में दहशत का माहौल है. मेकर्स को रोजाना इससे लाखों का नुकसान हो रहा है. 

ऑफ एयर होगा शो
कुछ महीने पहले जब इस बिग बजट शो का ऐलान किया गया तो बताया गया था कि ये शो अब तक के सबसे महंगे सेट पर फिल्माया जाएगा. वहीं धीरे-धीरे इसे लोगों ने पसंद करना शुरू किया और ये टीआरपी में भी बना हुआ था. लेकिन अब मेकर्स ने दिल पर पत्थर रखकर शो को बंद करने का ही ऐलान कर दिया है. जी हां..कहा जा रहा है कि जल्द ही शो को ऑफ एयर कर दिया जाएगा. क्योंकि इतनी जल्दी नई स्टार कास्ट को नहीं चुना जा सकता. इनका उल्टा असर शो पर पड़ सकता है. फिलहाल शो के कुछ बैंक एपिसोड को दिखाया जा रहा है जिसके बाद चैप्टर 1 को यही खत्म कर दिया जाएगा. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं. 

Trending news