Sunil Pal Slams Kapil Sharma Netflix Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' 30 मार्च से शुरू हो रहा है. लोग शो को देखने के लिए एक्साइटेड हैं. मगर कॉमेडियन सुनील पाल ने वीडियो शेयर कर बहुत खरी-खोटी सुनाई है.
Trending Photos
Sunil Pal Slams Kapil Sharma Netflix Show: कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) एक बार फिर शुरू होने वाला है. इस बार नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी का नया अंदाज दिखाया जाएगा. शो के प्रोमो को लोगों का बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है. मगर इसी बीच कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने एक वीडियो शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने शो के नए प्रोमो को गंदा बताया है. आइए जानते हैं उनका पूरा स्टेटमेंट.
क्यों भड़के कॉमेडियन सुनील पाल?
सुनील पाल ने एक वीडियो शेयर कर अपना गुस्सा जताया है. वो कहते हैं, "कपिल शर्मा शो जो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है उसका नया प्रोमो देख मैं निराश हो गया हूं. कपिल शर्मा हमारे सुपरस्टार हैं. किंग ऑफ कॉमेडी, ग्रेट कपिल शर्मा. लेकिन अब जो उनका शो ओटीटी पर आ रहा है, उसके प्रोमो में गंदे शब्दों का इस्तेमाल देख मुझे लगता है कि यहां मेरा बादशाह हार जाएगा."
कपिल से की गुजारिश..
इसके आगे वो कहते हैं कि कपिल एक सच्चे कॉमेडियन हैं. ऐसे में उन्हें इसे रोकना होगा. वो कहते हैं, "द वन आर्मी कपिल अपने काम से घर-घर में पहुंचा है. यह जो नए प्रोमो की शुरुआत हुई है. ये बहुत गंदे तरीके से हुई है. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को गंदगी से कोई दिक्कत नहीं है. कृष्णा को भी मैं ऐसा करते हुए देख चुका हूं. लेकिन कपिल आपसे हाथ जोड़कर विनती है. ऐसा मत करिए."
एक बार फिर काम करेंगे सुनील और कपिल
द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो 30 मार्च से शुरू हो रहा है. शो नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट होगा. एक बार फिर कपिल और सुनील एक साथ काम करेंगे. अमेरिका टूर के दौरान हुए झगड़े के बाद दोनों पहली बार एक साथ नजर आएंगे.