'फिल्म से बहुत नुकसान...' रणवीर सिंह की 'गली बॉय' के नैजी ने किया 'बिग बॉस' के घर में किया बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow12309319

'फिल्म से बहुत नुकसान...' रणवीर सिंह की 'गली बॉय' के नैजी ने किया 'बिग बॉस' के घर में किया बड़ा खुलासा

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में बंद 16 कंटेस्टेंट्स हर दिन अपनी लाइफ को लेकर कोई न कोई खुलासा रहे हैं, जो काफी हैरान कर देने वाले हैं. ऐसा ही एक बड़ा खुलासा रैपर नैजी ने भी किया, जिसमें उन्होंने बताया कि जो फिल्म उनपर बनीं उसने ही उनकी लाइफ पर नेगेटिव इम्पैक्ट डाला. 

Bigg Boss OTT 3 Naezy

Bigg Boss OTT 3 Naezy: अनिल कपूर के रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' को काफी पसंद किया जा रहा है, जहां इस वक्त घर में 16 कंटेस्टेंट्स बंद हैं. जो आपस में लड़-झगड़ भी रहे हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे कर रहे हैं. इसी बीच रैपर नैजी ने भी अपनी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसमें सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने बताया कि जो फिल्म उन पर बनी उसने ही उनकी लाइफ पर नेगेटिव इम्पेक्ट डाला.

'बिग बॉस ओटीटी 3' के हालिया एपिसोड में रैपर नावेद शेख उर्फ नैजी ने ये माना कि रणवीर सिंह की साल 2019 में आई फिल्म 'गली बॉय' ने उनके जीवन पर आधारित है, जिसको जोया अख्तर ने निर्देशित किया था, लेकिन इस फिल्म ने उनकी जिंदगी पर बहुत नेगेटिव इम्पैक्ट डाला. फिल्म में आलिया भट्ट भी नजर आई थीं. सना सुल्तान से बात करते हुए नैजी बताते हैं, 'गली बॉय' उनकी लाइफ पर आधारित है'. पिंकविला के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'लेकिन उसमें मुख्य किरदार जो था वो मेरे से प्रेरित था'. 

'गली बॉय' ने पहचान दिलाई, लेकिन मेंटल हेल्थ पर असर डाला

नैजी ने आगे बताया, 'या ज़ोया मैम ने सबसे पहले मुझे ढूंढा था मतलब आफत गाने में, जो मेरा पहला गाना था या जो वायरल हुआ था'. रैपर ने आगे बताया, 'तो जब उन्होंने मेरा पहला गाना देखा ना तभी उनको आइडिया क्लिक हुआ कि मैं एक पूरी फिल्म बनाती हूं'. इसी दौरान नैजी ने माना कि इस फिल्म ने उन्हें काफी पहचान दिलाई. हालांकि, उन्होंने ये भी दावा किया कि 'गली बॉय' ने उनकी लाइफ पर नेगेटिव इम्पैक्ट भी डाला. शेख ने बताया कि फिल्म ने उनकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डाला था. 

बेटे अनंत की शादी में 'सोने' से बनी साड़ी पहनेंगी नीता अंबानी, चार महीनों से काशी में हो रही तैयार; लुक आउट पर लगी रोक

जो नहीं थे फिल्म में वो ही दिखाया गया

उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें दो गर्लफ्रेंड्स मिलीं, जो उनके दर्शकों को पसंद नहीं आई. नैजी ने बताया, 'बहुत नुकसान भी हुआ. मेरी मेंटल हेल्थ पर, मेरी पर्सनल लाइफ पर कि मेरी 2-2 गर्लफ्रेंड दिख गई है. या मुझे गरीब बताया गया है जितना गरीब मैं था नहीं. मुझे ड्राइवर बता दिया गया है, लेकिन मैं वो हू नहीं'. उन्होंने कहा, ‘ये चीजें हैं’. रैपर ने आगे कहा, 'हालांकि इस फिल्म ने उन्हें फेमस बना दिया था, लेकिन इससे जनता में उनके बारे में कई गलतफहमियां भी फैल गई थीं, जो उनके लिए थोड़ी नुकसान देने वाली थीं'. 

Trending news