करणवीर मेहरा बने Big Boss 18 के विनर, 50 लाख प्राइज मनी के साथ मिली चमचमाती ट्रॉफी
Advertisement
trendingNow12608104

करणवीर मेहरा बने Big Boss 18 के विनर, 50 लाख प्राइज मनी के साथ मिली चमचमाती ट्रॉफी

Bigg Boss 18 Live Updates: 3 महीना 18 दिन बाद  'बिग बॉस सीजन 18' का ग्रैंड फिनाले है. इस ग्रैंड फिनाले की शुरुआत 18 कंटेस्टेंट्स से हुई थी. लेकिन फिनाले में सिर्फ 6 सितारे ही पहुंचे हैं. जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा.

करणवीर मेहरा बनें बिग बॉस 18 विजेता
LIVE Blog

Bigg Boss 18 Grand Finale Live Updates: 3 महीना 18 दिन बाद  'बिग बॉस सीजन 18' का ग्रैंड फिनाले है. इस ग्रैंड फिनाले की शुरुआत 18 कंटेस्टेंट्स से हुई थी. लेकिन फिनाले में सिर्फ 6 सितारे ही पहुंचे हैं. जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा. खबरों की मानें तो ईशा सिंह इस शो से बाहर हो गई हैं और अब घर में सिर्फ 5 लोग ही मौजूद हैं. ये शो रात 9 बजे से जीयो सिनेमा और कर्लस टीवी पर प्रसारित होगा. 

सलमान खान के इस फिनाले में तड़का लगाने आमिर खान 'लवयापा' की टीम के साथ पहुंचेंगे तो वहीं अंकिता और विक्की जैन भी 'सेलिब्रिटी शेफ' का प्रमोशन करने पहुंचेंगे. इन सबके अलावा अक्षय कुमार भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' का प्रमोशन करने वीर पहाड़िया के साथ सेट पर आएंगे. ऐसे में इतना तो तय है कि इस बार का ग्रैंड फिनाले एकदम धमाकेदार होने वाला है.

 

19 January 2025
23:53 PM

Kara Veer Mehra Winner: 'बिग बॉस 1'8 के विनर बनें करण वीर मेहरा

विवियन डीसेना को मात देकर करणवीर मेहरा 'बिग बॉस सीजन 18' के विनर बन गए हैं. उन्हें 50 लाख की प्राइज मनी के अलावा चमचमाती ट्रॉफी भी मिली.

 

 

23:37 PM

Avinash Mishra Evicted: अविनाश मिश्रा हुए बेघर

टॉप 3 की रेस से अविनाश मिश्रा घर से बाहर हो गए हैं. टॉप 3 में विवियन, रजत और करणवीर हैं. स्टेज पर जैसे ही अविनाश आए तो उनकी सलमान खान ने खूब तारीफ की. यहां तक कि ये भी कहा कि आप सबसे एक्टिव कंटेस्टेंट रहें हैं. आपको बाहर इतना काम मिलेगा कि डेट मैनेज करना मुश्किल हो जाएगा.

 

 

23:28 PM

Loveyapa Film: खुशी कपूर- जुनैद पहुंचे 'लवयापा' करने

 'लवयापा' का प्रमोशन करने खुशी कपूर और जुनैद खान बिग बॉस 18 में पहुंचे. दोनों ने मूवी को लेकर खूब बातें की.

23:28 PM

Loveyapa Film: खुशी कपूर- जुनैद पहुंचे 'लवयापा' करने

 'लवयापा' का प्रमोशन करने खुशी कपूर और जुनैद खान बिग बॉस 18 में पहुंचे. दोनों ने मूवी को लेकर खूब बातें की.

22:59 PM

Doree Show: 'डोरी' को प्रमोट करने पहुंचे अमर उपाध्याय

अमर उपाध्याय शो डोरी को प्रमोट करने पहुंचे. उनके साथ शो के बाकी सितारे भी साथ दिखे.

 

22:56 PM

Vicky Elvish Abhishek in BB18: विक्की-एल्विशऔर अभिषेक की मस्ती

विक्की, एल्विशन और अभिषेक स्टेज पर सलमान खान के साथ स्टेज पर मस्ती मजाक कर रहे हैं. वहीं, कंटेस्टेंट की टांग भी खींच रहे हैं.

 

 

22:37 PM

Chum Evicted: ईशा के बाद आउट हुईं चुम

ईशा के बाद चुम घर से बाहर हो गईं. इसके बाद बिग बॉस को उनके चार फाइनलिस्ट मिल गए हैं.

 

 

 

22:19 PM

Sky Force: वीर पहाड़िया अकेले किया 'स्काई फोर्स' का प्रमोशन

अक्षय सेट पर आए थे लेकिन अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से शो में नहीं आ पाए. ऐसे में स्काई फोर्स का वीर पहाड़िया ने अकेले प्रमोशन किया.

 

 

22:19 PM

Sky Force: वीर पहाड़िया अकेले किया 'स्काई फोर्स' का प्रमोशन

अक्षय सेट पर आए थे लेकिन अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से शो में नहीं आ पाए. ऐसे में स्काई फोर्स का वीर पहाड़िया ने अकेले प्रमोशन किया.

 

 

22:12 PM

Eisha Singh Evicted: ईशा सिंह हुईं घर से बाहर

'स्काई फोर्स' के एक्टर वीर पहाड़िया घर में आए. एक टास्क परफॉर्म करते हुए कम वोट की वजह से ईशा सिंह को घर से बेघर कर दिया. अब घर में 5 फाइनलिस्ट हैं. करण वीर, विवियन, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और चुम दरांग.

22:09 PM

Eisha Singh: फाइनल में ईशा को देखकर शॉक्ड हैं सब

सभी घरवालों ने कहा कि ईशा को घर में देखकर शॉक्ड है. हालांकि ये सब सुनकर ईशा को थोड़ा बुरा जरूर लगा. 

21:45 PM

Bigg Boss 18: अविनाश संग ने गाया 'याद आएंगे पल' गाना

 

21:38 PM

Bigg Boss 6 Finalist: 6 कंटेस्टेंट्स को दिखाई गई बाहर की दीवानगी

 

 

21:35 PM

Grand Finale Bigg Boss 18: सलमान खान ने धमाकेदार स्टाइल में किया फिनाले का आगाज

 

 

20:17 PM

Live Voting Bigg Boss 18: 10-15 मिनट के लिए ओपन होगी लाइव वोटिंग

 

 

19:38 PM

Veer Pahariya: एक्टर वीर पहाड़िया ने किया इस कंटेस्टेंट को बाहर

 

 

 

 

19:06 PM

Aamir Khan BB18 Set: बेटे जुनैद के साथ 'बिग बॉस' सेट पहुंचे आमिर खान

 

 

19:05 PM

Elvish in Grand Finale: होगी कांटे की टक्कर

 

 

18:50 PM

Ankita Lokhande in BB18: किसे जिताना चाहती हैं अंकिता लोखंडे?

 

18:49 PM

Rajat Chaahat Dance: रजत-चाहत का जबरदस्त डांस वीडियो

 

 

18:30 PM

इन 3 के बीच है जबरदस्त मुकाबला, आखिर कौन होगा इस बार का विनर?

 

 

18:24 PM

ईशा के बाद ये भी हुईं बाहर

सूत्रों की मानें तो फिनाले की रेस से ईशा के बाग चुम दरांग भी बाहर हो गई हैं. अब मुकाबला सिर्फ 4 के बीच है.

 

 

18:24 PM

घर में बचे हैं अब सिर्फ 5

 

 

18:11 PM

ईशा सिंह फिनाले की रेस से बाहर

बिग बॉस तक के मुताबिक ईशा सिंह इस शो से बाहर हो गई है. 

 

 

 

 

18:09 PM

किसके सपोर्ट में है श्रुतिका? 

 

 

18:07 PM

सारा अफरीन को लगता है ये होगा विनर...आपको क्या लगता है?

 

 

 

 

18:05 PM

क्या आप हैं तैयार...फिनाले की लीक फोटोज

 

 

 

 

18:02 PM

सलमान खान का धमाकेदार वीडियो

 

 

Trending news