एल्विश यादव ने जेल में बिताए वक्त को बताया 'जिंदगी का खराब फेज', बोले- 'हम ना कुछ गलत...'
Advertisement
trendingNow12174192

एल्विश यादव ने जेल में बिताए वक्त को बताया 'जिंदगी का खराब फेज', बोले- 'हम ना कुछ गलत...'

Elvish Yadav: 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव सांप जहर मामले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस मामले में उन्हें नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. एक सप्ताह बाद एल्विश यादव को जमानत मिली और बाहर आ गए. जेल से बाहर आने के बाद एल्विश यादव ने व्लॉग के जरिये फैन्स से बात की है.

एल्विश यादव ने जेल में बिताए वक्त को किया याद

Elvish Yadav: नोएडा सांप के जहर मामले (Snake Venom Case) में बेल मिलने के कुछ दिन बाद एल्विश यादव ने अपना पहला व्लॉग साझा किया. 14 मिनट लंबे इस वीडियो में एल्विश यादव ने जेल में बिताए वक्त को 'अपनी जिंदगी का सबसे बुरा फेज' बताया. इसके साथ ही उन लोगों के प्रति आभार भी जताया, जिन्होंने इस बुरे वक्त में उनका सपोर्ट किया.

अपने हालिया व्लॉग में एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने कहा, ''इसमें कोई शक नहीं कि जो एक सप्ताह बीता, वह जीवन का बहुत बुरा दौर था. उस समय के बारे में क्या बात करूं. जब मैं अंदर (जेल) था. चलिए एक पॉजिटिव नोट के साथ एक नया चैप्टर शुरू करते हैं. जिन लोगों ने मेरा साथ दिया, जिन्होंने मेरा साथ नहीं दिया, मेरे बारे में बुरा-भला कहा, उन सभी को धन्यवाद. मैं केवल सभी को धन्यवाद दे सकता हूं. मैं अपने काम पर वापस आ गया हूं.''

रणबीर कपूर के ऑनस्क्रीन 'जीजू' को है तृप्ति डिमरी पर क्रश, करना चाहते हैं एक्ट्रेस को डेट

न्यायपालिका पर भी जताया भरोसा
'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT) विनर ने भारतीय न्यायपालिका पर भी भरोसा जताया. उन्होंने कहा, ''ना हम कुछ गलत कहते हैं, ना कुछ गलत करते हैं.'' यूट्यूबर ने आगे अपने फैन्स से चिंता न करने के लिए कहा और साथ ही आश्वासन दिया कि वह अपने जीवन के इस फेज से निपट लेंगे. उन्होंने कहा, ''मैं इसे भी पार कर लूंगा. भगवान न करे किसी को भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़े, जिस तरह मुझे करना पड़ा. लेकिन, कोई बात नहीं, यह भी जीवन का हिस्सा है. मैं इससे निपट लूंगा.''

जब अब्बास-मस्तान को 'बाजीगर' में मिली थी श्रीदेवी को डबल रोल में लेने की सलाह, नहीं मिल रहा था कोई एक्टर; फिर हुआ कुछ ऐसा...

एल्विश यादव की मां लगीं रोने
एल्विश यादव के इस ब्लॉग में उनकी मां सुषमा यादव भी नजर आईं. बेटे के घर आने से सुषमा यादव काफी खुश हैं, लेकिन व्लॉग में उन्हें इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है. वह अचानक रोने लगती हैं. ऐसे में एल्विश उन्हें संभालते हैं और अपने पास बिठा लेते हैं.

एल्विश यादव को मिल गई बेल
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को इसी महीने में नोएडा पुलिस ने सांप के जहर के मामले में गिरफ्तार किया था. एक सप्ताह बाद उन्हें 50,000 के बेल बाउंड पर बेल दे दी गई. 

Trending news