बड़े बिजनेसमैन की वाइफ शालिनी पासी ने Bigg Boss 18 में मारी एंट्री, अपने साथ लाईं अलग तरह का पानी
Advertisement
trendingNow12545845

बड़े बिजनेसमैन की वाइफ शालिनी पासी ने Bigg Boss 18 में मारी एंट्री, अपने साथ लाईं अलग तरह का पानी

Bigg Boss 18 को लेकर बड़ी खबर है. शालिनी पासी की 'बिग बॉस' में एंट्री हो गई है. इस शो में वो बतौर मेहमान आई हैं. शो में आते ही शालिनी का घरवालों का जबरदस्त वेलकम किया. वो अपने साथ अलग-अलग तरह के पानी लेकर आईं.

 

शालिनी पासी

Shalini Passi in Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में फेमस बिजनेस मैन की वाइफ शालिनी पासी (Shalini Passi) की एंट्री हो गई है. घर में शालिनी की एंट्री से घरवाले हैरान हो गए. पहले तो उन्हें लगा कि वो सिर्फ मेहमान के तौर पर आई हैं. लेकिन जैसे ही शालिनी का सामान अंदर आया तो वो शॉक्ड हो गए. जिस वक्त शालिनी घर में आईं उस वक्त 'बिग बॉस' ने घर को होटल में तब्दील कर दिया था. रजत दलाल होटल के मैनेजर बने थे. श्रुतिका और अविनाश उनके असिस्टेंट मैनेजर.  

इन लोगों ने किया शालिनी को एंटरटेन
शालिनी जैसे ही घर में आईं तो घरवालों ने उनका जोरदार वेलकम किया. एक्ट्रेस का वेलकम करने के लिए रजत-चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा, सारा, अरफीन खान, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग और करण वीर मेहरा थे.

 

हाथों में यूरिन बैग लिए अस्पताल में नजर आईं हिना खान, कैंसर से गुजर रही एक्ट्रेस को देख भर आएगा आंखों में पानी

क्या क्या चीजें घर में लेकर आईं शालिनी?

शालिनी जैसे ही घर में आईं तो 'बिग बॉस' ने उनके लिए गॉर्डन एरिया में खाने का इंतजाम करवाया था. लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं खाया और सारा खाना घरवालों में बांट दिया. शालिनी अपने साथ खाने की कई सारी चीजें लेकर आई थीं. जिसमें अलग-अलग तरह के पानी और खाने पीने की कई वैरायटी थी.

 

बिग बॉस में कितने दिन रहेंगी शालिनी?

शालिनी पासी की 'बिग बॉस' में लंबे वक्त के लिए नहीं बल्कि एक शॉर्ट ट्रिप के तौर पर आई हैं. वो घर में सिर्फ दो दिन रहेंगी. हालांकि इसे लेकर अभी कुछ आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. आपको बता दें, शालिनी पासी 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ बॉलीवुड की कई हीरोइंस और एक्टर्स की वाइफ नजर आई थीं. ये शो काफी चर्चा में रहा था.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news