Success Story: कभी मुंबई की गलियों में घूम-घूमकर बेचे थे कपड़े, आज हैं करोड़ों के परफ्यूम ब्रांड के मालिक; टीवी स्टार फैजल शेख की कहानी
Advertisement
trendingNow11521983

Success Story: कभी मुंबई की गलियों में घूम-घूमकर बेचे थे कपड़े, आज हैं करोड़ों के परफ्यूम ब्रांड के मालिक; टीवी स्टार फैजल शेख की कहानी

Motivational Story of Faizal Sheikh: टीवी और सोशल मीडिया स्टार फैजल शेख के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे. शेख ने शुरुआती दौर में मुंबई की गलियों में घूम-घूमकर कपड़े बेचे थे लेकिन वे आज करोड़ों के परफ्यूम ब्रांड के मालिक हैं. 

Success Story: कभी मुंबई की गलियों में घूम-घूमकर बेचे थे कपड़े, आज हैं करोड़ों के परफ्यूम ब्रांड के मालिक; टीवी स्टार फैजल शेख की कहानी

Success Story of Social Media Star Faizal Sheikh: दुनिया में बहुत ही कम लोग हैं, जो जन्म लेते ही अमीरी में जीते हैं. अधिकतर लोगों को मेहनत करके ही अपना मुकाम बनाना पड़ता है. कई ऐसे भी लोग होते हैं, जिनकी मेहनत और सफलता दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाती है. ऐसे ही एक इंसान हैं मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख. वे टीवी और सोशल मीडिया स्टार हैं. हाल में उन्होंने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी से जुड़ा इंटरव्यू दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे राज उजागर किए हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 

गलियों में घूमकर बेचा करते थे कपड़े

फैजल शेख (Faizal Sheikh) बताते हैं कि वे गरीब बैकग्राउंड से आए हैं. वे पहले मुंबई की गलियों में घूमकर कपड़े बेचा करते थे. उनकी पहली आमदनी केवल 50 रुपये थी. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और नित नए प्रयोग करके आगे बढ़ते चले गए. उन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए यू-टयूब पर डांस और मिमिक्री से जुड़े वीडियो डालने शुरू किए. धीरे-धीरे उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती चली गई. इसके बाद वे झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी 12 में भी नजर आए. 

परफ्यूम शोरूम में फूट गई थी महंगी बोतल
 
फैजल (Faizal Sheikh) ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में वे एक परफ्यूम के स्टोर में काम किया करते थे. वहां पर एक से बढ़कर एक खुशबूदार और महंगे परफ्यूम बिकते थे. उस शोरूम में 32 लड़कियों के बीच काम करने वाले वे इकलौते लड़के थे. फैजल शेख के अनुसार, 'एक दिन शाम के वक्त खूबसूरत लड़की दुकान पर परफ्यूम खरीदने आई. रूटीन के तहत मैंने उसका हाथ पकड़कर उस पर परफ्यूम लगाया और फिर उसे हिलाया, जिससे उसे सुगंध महसूस हो. इसी दौरान उस लड़की की खूबसूरती को निहारते हुए मैं इतना नर्वस हो गया कि मेरे हाथों से परफ्यूम की बोतल छूट गई. उस बोतल की कीमत 14 हजार रुपये थी.' 

दो महीने की सैलरी से की भरपाई

फैजल (Faizal Sheikh) के अनुसार अगले दिन वे काम पर पहुंचे तो सबको उनकी गलती का पता चल चुका था. उन्होंने मालिकों के पास जाकर अपनी गलती का इजहार किया. मालिकों ने कहा कि वे अपने नुकसान की भरपाई उसकी सैलरी से करेंगे. उस वक्त उसे 7 हजार रुपये मिलते थे. इसलिए 14 हजार रुपये का नुकसान पूरा करने के लिए उन्हें 2 महीने तक शोरूम में फ्री में काम करना पड़ा. यह नुकसान की भरपाई पूरी होते ही उन्होंने वहां से जॉब छोड़ दी और अपना खुद का परफ्यूम ब्रांड शुरू किया. अब यह ब्रांड लाखों से करोड़ों रुपये वाला टर्नओवर बन चुका है. 

(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)

Trending news