Adipurush Release Date: आदिपुरुष की इस अफवाह पर परेशान हुए प्रोड्यूसर, आखिर बताना पड़ा सच
Advertisement
trendingNow11412065

Adipurush Release Date: आदिपुरुष की इस अफवाह पर परेशान हुए प्रोड्यूसर, आखिर बताना पड़ा सच

Adipurush New Poster: प्रभास के जन्मदिन पर आया आदिपुरुष का नया पोस्टर भी फैन्स और फिल्म प्रेमियों को नहीं लुभा सका है। टीजर पर छिड़ी बहस खत्म होने का नाम नहीं ले रही। इस बीच एक बात और सामने आ गई कि प्रोड्यूसर तमाम मुद्दों के बीच रिलीज डेट बदलने जा रहे हैं। आखिर क्या है माजरा...ॽ

 

Adipurush Release Date: आदिपुरुष की इस अफवाह पर परेशान हुए प्रोड्यूसर, आखिर बताना पड़ा सच

Adipurush Teaser And Trailer: आदिपुरुष के मेकर्स की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. कभी कोई अफवाह तो कभी कोई विवाद. हाल में एक नई चर्चा ने मेकर्स को परेशान कर दिया. फिल्म के टीजर पर विवाद के बाद सोशल मीडिया में अफवाह चल पड़ी कि फिल्म की रिलीज डेट बदलने जा रही है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज की डेट 12 जनवरी 2023 सुनिश्चित कर रखी थी. लेकिन अचानक यह बात चल पड़ी कि जनवरी 2023 में रिलीज हो रही दूसरी बड़ी फिल्मों से क्लैश न हो, इसलिए आदिपुरुष के प्रोड्यूसर इसकी तारीख आगे या पीछे करने के बारे में सोच रहे हैं.

मुकाबले में और फिल्में
गौरतलब है कि साउथ में तेलुगु की वाल्टेयर वीरय्या और वीरा सिंहा रेड्डी भी आदिपुरुष के आसपास रिलीज होने वाली है. इनकी रिलीज का असर 500 करोड़ के बजट से बन रही आदिपुरुष पर पड़ सकता है. उधर, एक और तेलुगु स्टार अखिल अक्कीनेनी की एजेंट के प्रोड्यूसर भी अपनी फिल्म को संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को रिलीज करने की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में आदिपुरुष के प्रोड्यूसर्स को दूसरी फिल्मों का खतरा मंडराता नजर आ रहा है. यही कारण है कि वह अपनी फिल्म की डेट्स बदलने की सोच रहे हैं. लेकिन आदिपुरुष के प्रोड्यूसरों ने आगे आकर इस बात से साफ इंकार किया है कि वह फिल्म को आगे-पीछे करने की प्लानिंग कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह सब अफवाह है. इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. फिल्म की रिलीज की जो डेट तय की गई है, फिल्म उसी दिन रिलीज की जाएगी. उनका कहना है कि उनकी फिल्म अच्छी है तो आसपास कोई भी फिल्म रिलीज हो, उन्हें कोई डर नही है. अगर किसी फिल्म को आदिपुरुष से खतरा है तो वह भले ही अपनी फिल्म की डेट्स चेंज कर सकता है. आदिपुरुष तय तारीख पर ही रिलीज की जाएगी.

प्रभास का लुक
जब से आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ है तब से यह फिल्म विवादों में है. टीजर की जहां कुछ लोगों ने तारीफ की, वहीं बड़ी संख्या में ऑडियंस को यह पसंद नहीं आया. कुछ लोगों को फिल्म में दिखाए गए वीएफएक्स से दिक्कत थी तो कुछ इसमें सैफ अली खान के लुक को लेकर आपत्ति जता रहे थे. आदिपुरुष के टीजर का लोगों ने ट्विटर पर जमकर मजाक उड़ाया. कई लोगों ने इसकी तुलना वीडियो गेम से की. कुल मिलाकर दर्शकों को यह नहीं लगा कि वह किसी फिल्म का ट्रेलर देख रहे हैं. साथ ही प्रभास के जन्मदिन पर रिलीज हुआ फिल्म का नया पोस्टर भी लोगों को पसंद नहीं आया. उसकी भी तीखी आलोचना हो रही है. कुल मिलाकर प्रभास का भगवान राम का लुक दर्शकों के गले नहीं उतर रहा है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news