Robbie Coltrane: 'हैरी पॉटर' के इस एक्टर ने तोड़ा दम, बच्चों के दिलों में बनाई थी खास जगह
Advertisement
trendingNow11408759

Robbie Coltrane: 'हैरी पॉटर' के इस एक्टर ने तोड़ा दम, बच्चों के दिलों में बनाई थी खास जगह

Robbie Coltrane Died: हैरी पॉटर फिल्म सीरीज से लोगों के दिलों में छाने वाले रॉबी कोल्ट्रेन ने 72 की उम्र में आखिरी सांस ली. एक्टर पिछले काफी समय से बीमार थे और इन्हीं बीमारियों के चलते वो दुनिया को अलविदा कह गए.

 

Robbie Coltrane

Robbie Coltrane Passes Away: स्कॉटलैंड के एक्टर रॉबी कोल्ट्रेन का कई अंगों के काम नहीं करने के कारण 14 अक्टूबर को निधन हो गया . ब्रिटेन की मीडिया में आयी खबरों में इसकी जानकारी दी गई है. कोल्ट्रेन ‘हैरी पॉटर’ (Harry Potter) तथा ‘जेम्स बॉन्ड’ जैसी फिल्मों से लोकप्रिय हुये थे . अभिनेता ने 14 अक्टूबर को 72 वर्ष की उम्र में स्कॉटलैंड के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली . समाचार वेबसाइट ‘द इंडिपेंडेंट’ ने उनके मृत्यु प्रमाण पत्र के हवाले से कहा है, ‘अभिनेता सेप्सिस (घाव का सड़ना), लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (एलआरटीआई) और ह्रदय मे रुकावट संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे.’

हैरी पॉटर के हैग्रिड की मौत

कोलट्रैन का असली नाम एंथनी रॉबर्ट मैकमिलन था, उन्हें ‘हैरी पॉटर’ फिल्म सीरीज में सौम्य रुबस हैग्रिड की भूमिका के लिए जाना जाता था. वह जेम्स बॉन्ड थ्रिलर ‘गोल्डनआई’ और ‘द वर्ल्ड इज नॉट एनफ’ में भी दमदार अभिनय कर चुके हैं . वह अपनी कॉमेडी के लिए भी जाने जाते थे. कॉमेडी के अलावा रॉबी कोल्ट्रेन एक राइटर भी थे.

बच्चों के दिलों में बनाई जगह

रॉबी की एजेंट ने जारी किए गए बयान में कहा, 'रॉबी एक कमाल के टैलेंट थे. बेस्ट एक्टर के लिए लगातार तीन बार बाफ्टा अवॉर्ड जीतने की वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज था. उन्हें 'हैरी पॉटर' की फिल्मों में हैग्रिड के रूप में आने वाले दशकों सबसे ज्यादा याद किया जाएगा. यह एक ऐसा रोल था, जिसने दुनिया भर में बच्चों और बड़ों के दिलों में जगह बनाई थी.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news