Armaan Malik Third Wedding: दो प्रेग्नेंट बीवियों के होते हुए तीसरी शादी करके घर आए फेमस यूट्यूबर, सौतन पर भड़कीं, चप्पल से...
Youtuber Armaan Malik: काफी समय से यूट्यूबर अरमान मलिक काफी चर्चा में है. पहले दो शादियां की, फिर दोनों बीवियों को साथ में ही रखा. लेकिन कुछ समय पहले खबर आई कि अरमान की दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट हैं. जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर हंगामा ही खड़ा हो गया था. लेकिन अब खबर आई है कि अरमान ने तीसरी शादी भी कर ली है,
Trending Photos

Armaan Malik News: तो क्या वाकई ये खबर सच है, क्या सच में यूट्यूबर अरमान मलिक ने कर ली है तीसरी शादी. क्या दो प्रेग्नेंट बीवियों के होते हुए अरमान ने कोर्ट में जानकर तीसरी शादी भी कर ली है. सोशल मीडिया पर छाया एक वीडियो तो यही कह रहा है लेकिन इसमें भी एक बड़ा झोल है. क्या है चलिए बताते हैं आपको डिटेल में. फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो एक महिला को लेकर घर पहुंचते हैं और उन्हें अपनी तीसरी पत्नी बताते हें. जिसके बाद तो उनके घर में कलेश ही खड़ा हो जाता है.