पिता की दूसरी शादी पर बोले Arbaaz Khan, उनके लिए दो पत्नियों के साथ एक छत के नीचे रहना आसान नहीं था'
Advertisement

पिता की दूसरी शादी पर बोले Arbaaz Khan, उनके लिए दो पत्नियों के साथ एक छत के नीचे रहना आसान नहीं था'

Salim Khan Helen Marriage: अरबाज़ ने शो के दौरान बताया था कि हेलन को परिवार में एक्सेप्ट करना इतना भी आसान नहीं था लेकिन ईमानदारी और आपसी तालमेल से धीरे-धीरे यह संभव होता चला गया था.

 पिता की दूसरी शादी पर बोले Arbaaz Khan, उनके लिए दो पत्नियों के साथ एक छत के नीचे रहना आसान नहीं था'

Salim Khan Second Marriage: सलीम खान (Salim Khan) फिल्म इंडस्ट्री का एक चर्चित नाम हैं. सलीम खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ के चलते भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. सलीम साहब ने दो शादियां की थीं, पहली शादी सुशीला चरक से हुई थी जो बाद में सलमा बन गईं थीं. वहीं, सलीम साहब की दूसरी शादी हेलन से हुई थी जो फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित डांसर थीं. आपको बात दें कि सलीम साहब की इस दूसरी शादी का असर उनके परिवार पर भी पड़ा था. आज से कुछ समय पहले अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) ने अपने चैट शो 'द इनविंसिबल्स' में अपनी मां हेलन को इनवाइट किया था और इस दौरान उन्होंने खुलकर पिता की दूसरी शादी को लेकर बात की थी. 

मां सलमा के लिए बेहद कठिन समय था : अरबाज़ 

अरबाज़ खान ने इस शो के दौरान कहा था कि पिता की दूसरी शादी की खबर से उनकी मां बेहद परेशान हुईं थीं वो उनके लिए काफी मुश्किल समय था. अरबाज के अनुसार, उनके पिता ने भले ही दूसरी शादी कर ली थी लेकिन उन्होंने कभी भी बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया था. वहीं, अरबाज़ ने यह भी माना था कि पिता सलीम खान के कारण ही उनका परिवार उस मुश्किल वक्त में भी एक साथ खड़ा रहा था.

पिता के लिए था बेहद मुश्किल समय: अरबाज

अरबाज़ ने शो के दौरान बताया था कि हेलन को परिवार में एक्सेप्ट करना इतना भी आसान नहीं था लेकिन ईमानदारी और आपसी तालमेल से धीरे-धीरे यह संभव होता चला गया था. अरबाज की मानें तो उस समय दो बीवियों के साथ एक ही छ्त के नीचे रहना पिता के लिए आसान काम नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अरबाज खान के साथ ही एक अन्य इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा था कि, 'हेलन से शादी एक इमोशनल एक्सीडेंट था और ऐसा किसी के भी साथ हो सकता था'.

Trending news