Bipasha Basu Angry: बिपाशा बसु को गुस्सा आता है. उनकी नाराजगी के कई किस्से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. लेकिन फिल्म हमशकल्स की शूटिंग के दौरान उनका पारा इतना चढ़ा कि वह फिल्म के प्रमोशन में भी शामिल नहीं हुईं. समीक्षकों और दर्शकों ने इसे हिंदी की सबसे हास्यास्पद फिल्मों में गिनाया.
Trending Photos
Saif Ali Khan Films: 2014 में आई हमशकल्स, हिम्मतवाला (2013) के बाद निर्देशक साजिद खान की लगातार दूसरी फ्लॉप फिल्म थी. सैफ अली खान, तमन्ना भाटिया, बिपाशा बसु, ईशा गुप्ता, रितेश देशमुख, सतीश शाह, राम कपूर और चंकी पांडे जैसी मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. फिल्म ऐसी बनी थी कि इसके डायरेक्टर साजिद खान को छोड़कर पूरी कास्ट को फिल्म में काम करने का मलाल था. सब सोच रहे थे कि उन्होंने यह फिल्म आखिर की ही क्यों? फिल्म रिलीज होने के बाद सैफ अली खान, साजिद खान से बहुत नाराज हुए. फिल्म की बहुत खिल्ली उड़ाई गई थी. सैफ ने रिलीज के बाद खुल कर कह कि उन्होंने यह फिल्म साइन करके अपने जीवन की बहुत बड़ी गलती की. उन्होंने कहा कि साजिद जब फिल्म डायरेक्ट करते हैं तो उनके पास स्क्रिप्ट नहीं होती. सब उनके दिमाग में होता है. वहीं ईशा गुप्ता ने अपने पापा को यह फिल्म न देखने की सलाह दी. सोशल मीडिया पर भी फिल्म की जमकर आलोचना की गई.
टॉवेल में डायरेक्टर
फिल्म की शूटिंग के दौरान बिपाशा बसु, साजिद खान से काफी नाराज हो गई थीं. इतनी नाराज कि उन्होंने फिल्म के प्रमोशन तक में हिस्सा नहीं लिया. हुआ यह कि एक दिन शूटिंग के बाद साजिद खान ने उन्हें अपने रूम में बुलाया. जब बिपाशा, साजिद के रूम में पहुंची तो वह सिर्फ बाथ टॉवेल में थे. उन्हें इस तरह देखकर बिपाशा काफी नाराज हो गईं और फिल्म छोड़ने तक का मन बना लिया. जैसे-तैसे उन्हें समझाया गया मगर गुस्साई बिपाशा ने प्रमोशन में हिस्सा नहीं लिया. इस बात ने प्रोड्यूसर वासु भगनानी को इतना नाराज कर दिया कि उन्होंने भविष्य में बिपाशा के साथ काम न करने की कसम खा ली.
जीरो रेटिंग वाली फिल्म
कहानी, स्क्रिप्ट, डायरेक्शन हर लिहाज से हमशकल्स बहुत कमजोर थी. फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म को जीरो रेटिंग्स दी. आईएमडीबी पर आज भी इसकी रेटिंग 1.7 है. मजे की बात यह कि इसी जीरो रेटिंग ने फिल्म में कई दर्शकों की उत्सुकता बढ़ी कि ऐसा क्या बना दिया साजिद ने जो जीरो रेटिंग मिली और हर देखने वाला इसकी आलोचना कर रहा है. फिल्म का प्रमोशन काफी जोरदार तरीके से किया गया. पहली बार बॉलीवुड में ऐसी फिल्म बनी थी, जिसमें तीन स्टार्स के ट्रिपल रोल हों. सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर हमशकल्स में ट्रिपल यानी तिहरे रोल थे. हर कलाकार तीन-तीन रोल कर रहा था. जिससे कहानी में बड़ा कनफ्यूजन पैदा होता है. जिस फ्राइडे को हमशकल्स रिलीज हुई, उसके सामने कोई फिल्म नहीं थी. फेसबुक, ट्विटर पर फिल्म के काफी जोक्स बनाए गए, जिसने फिल्म को फ्री पब्लिसिटी दी. इसकी आलोचना के कारण लोग इसे हॉल में देखने पहुंचे. नतीजा यह हुआ कि दर्शकों की नजर में फ्लॉप होने के बावजूद हमशकल्स ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 65 करोड़ का बिजनेस किया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर