Thai Massage Trailer: 70 की उम्र में ‘तीर्थ’ पर थाईलैंड गया यह एक्टर, ट्रेलर देख के लोग बोले बॉलीवुड कर रहा कंटेंट पर काम
Advertisement

Thai Massage Trailer: 70 की उम्र में ‘तीर्थ’ पर थाईलैंड गया यह एक्टर, ट्रेलर देख के लोग बोले बॉलीवुड कर रहा कंटेंट पर काम

Gajraj Rao Film: फिल्म बधाई हो वाले गजराव राव की थाई मसाज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर बता रहा है कि यह 70 बरस के ऐसे आदमी की कहानी है, जो अपना बर्थ डे मनाने थाईलैंड जाता है. अब थाईलैंड क्यों दुनिया भर में फेमस है, यह सबको पता है. मगर सवाल यह कि इस आदमी के साथ थाईलैंड में क्या होता हैॽ

 

Thai Massage Trailer: 70 की उम्र में ‘तीर्थ’ पर थाईलैंड गया यह एक्टर, ट्रेलर देख के लोग बोले बॉलीवुड कर रहा कंटेंट पर काम

Thai Massage In Theaters: दीवाली के मौके पर निर्माता इम्तियाज अली और टी-सीरीज ने फिल्म थाई मसाज का ट्रेलर रिलीज करके लोगों को चौंका दिया है. धनतेरस पर रिलीज हुए इस ट्रेलर ने लोगों को बात करने का नया सब्जेक्ट दिया है. इसका कंटेंट फेस्टिवल मूड से बिल्कुल अलग है, और यह लोगों का ध्यान खींच कर रहा है. थाई मसाज 70 साल के ऐसे आदमी की कहानी है, जो जीवन में एक बार अपनी सेक्स लाइफ में संतुष्ट होना चाहता है. हालांकि घरवालों से यह बात छुपा कर रखता है मगर मोहल्ले के लड़के इसमें उसकी मदद करते हैं. वह इस व्यक्ति को थाईलैंड भेजते हैं और आगे की कहानी उस व्यक्ति के वहां जाने, वहां से लौट कर आने तथा इस यात्रा में हासिल किए जिंदगी के सबक को बयान करती है.

जिंदगी का रोचक सफर
थाई मसाज में बधाई हो वाले गजराज राव लीड रोल में हैं. पिछले दिनों वह ओटीटी फिल्म मजा मा में माधुरी दीक्षित के पति के रूप में नजर आए थे. थाई मसाज में वह उज्जैन (मध्य प्रदेश) में रहने वाले ऐसे व्यक्ति बने हैं, जिसकी उम्र 70 साल हो चुकी है, मगर वह परिवारवालों से झूठ बोल कर थाईलैंड जाता है. थाईलैंड की ख्याति पूरी दुनिया में सेक्स टूरिज्म के लिए है. यह व्यक्ति जब लौट कर आता है तो परिवारवालों को उसके थाईलैंड जाने का सच पता चल जाता है. हंगामा मचता है, मगर यह व्यक्ति तब सबको समझाता है कि बैंकॉक का सफर उसकी जिंदगी में किसी ‘तीर्थ यात्रा’ की तरह रहा. वह थाईलैंड में मिले जिंदगी के सबसे बड़े सबक को हर किसी के साथ शेयर करता है.

मलाल से मसाज तक
फिल्म का लेखक-निर्देशन मंगेश हदावले ने किया है, जो नेशनल अवार्ड विजेता फिल्म मेकर हैं. 2019 में उन्होंने संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी और भंसाली की भांजी शरमीन सैगल को लेकर फिल्म मलाल बनाई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, मगर मंगेश का सफर आगे बढ़ा. अब वह थाई मसाज लेकर आए हैं. फिल्म 11 नवंबर को थियेटरों में रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर का लोगों ने स्वागत किया है और कहा है कि यह बॉलीवुड की रूटीन फिल्मों से हटकर है. इससे पता चलता है बॉलीवुड नए कंटेंट पर विचार कर रहा है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news