Gadar मचाने के लिए इस एक्टर को पाकिस्तान भेजना चाहते थे निर्देशक अनिल शर्मा, नहीं बनी बात तो सनी ने उखाड़ डाला हैंडपंप!
Gadar 2: सनी देओल ने पाकिस्तान में जो गदर मचाया उसका साक्षी 22 साल पहले का पूरा हिंदुस्तान बना था. लेकिन इस रोल के लिए सनी पहली पसंद नहीं थे बल्कि निर्देशक अनिल शर्मा पहले किसी और इस रोल में साइन करना चाहते थे. लेकिन ये किस्मत ही थी कि ये मौका सनी देओल (Sunny Deol) की झोली में आ गिरा.
Trending Photos
)
Sunny Deol Gadar Movie: गदर हिंदी सिनेमा की उन फिल्मों में से एक है जिसने स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर भी तूफान उठा दिया. 2001 में रिलीज ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और इसने उस साल कई अवॉर्ड अपने नाम किए. सनी देओल (Sunny Deol) फिल्म में तारा सिंह (Tara Singh) के रोल में थे तो अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने सकीना के किरदार को जीवंत कर दिया. लेकिन ना तो अमीषा और ना ही सनी कोई भी डायरेक्टर की पहली पसंद इस रोल के लिए नहीं था. बल्कि पहले दूसरे एक्टर्स को इसके लिए साइन किया गया था.
पहले इन्हें भेजी गई थी स्क्रिप्ट
वहीं सकीना के रोल में भी अमीषा की जगह पहले काजोल को कहानी सुनाई गई थी लेकिन उन्हें उस वक्त लगा कि ये रोल उनके लिए नहीं हैं क्योंकि उनकी इमेज के हिसाब से इस रोल में वो फिट नहीं बैठ पाएंगी. बस इस तरह ये रोल न्यू कमर अमीषा पटेल के पास जा पहुंचा और वो रातों रात स्टार से सुपरस्टार बन गईं.
अब जल्द ही गदर 2 भी रिलीज होने वाली है जिसमें यही जोड़ी फिर से धमाल करती दिखेगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे