Kumar Sanu: रिकॉर्डिंग हुई जबरदस्त, मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड, फिर भी आर डी बर्मन ने सिंगर को दी थी खूब गालियां!
topStories1hindi1622497

Kumar Sanu: रिकॉर्डिंग हुई जबरदस्त, मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड, फिर भी आर डी बर्मन ने सिंगर को दी थी खूब गालियां!

Kumar Sanu Songs: कुमार सानू ने एक बार खुद इस वाक्ये का जिक्र किया था. उन्होंने एक पॉपुलर गाने को रिकॉर्ड किया और गाना वैसा ही रिकॉर्ड हुआ था जैसा आर डी बर्मन चाहते थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें खूब गालियां सुनने को मिली थी.

Kumar Sanu: रिकॉर्डिंग हुई जबरदस्त, मिला था फिल्मफेयर अवॉर्ड, फिर भी आर डी बर्मन ने सिंगर को दी थी खूब गालियां!

Bollywood Rewind: कुमार सानू (Kumar Sanu) इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर्स में से एक हैं. जिन्होंने एक से बढ़कर एक ना सिर्फ गाने गाए बल्कि उन गानों के जरिए लोगों को रोमांस करना भी सिखाया. आज भी 90 के दशक में गाए उनके गाने सुने तो दिल और रूह को सुकून मिल जाता है. यही वजह है कि आज भी बेहद ही खूबसूरत आवाज के मालिक कुमार सानू के गाने सुनना लोग पसंद करते हैं. वहीं कुमार सानू (Kumar Sanu) का जिक्र हुआ तो उनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा हमें याद हो आया. ये किस्सा बॉलीवुड के फेमस और हिट गाने ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की रिकॉर्डिंग से जुड़ा है.


लाइव टीवी

Trending news