Aditya Raj Kapoor: कपूर परिवार 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं जयंती मना रहा है. इसी बीच शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर ने राज कपूर को 'सिनेमाई कवि' बताया, जिन्होंने रोमांस और सामाजिक मुद्दों को अनूठे तरीके से जोड़ा. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने इतने सालों तक उनसे दूरी क्यों बनाए रखी?
Trending Photos
Aditya Raj Kapoor On Raj Kapoor: हिंदी सिनेमा में दशकों तक अपने शानदार योगदान देने वाले दमदार अभिनेता और बेहतरीन निर्माता-निर्देशक राज कपूर के 100वीं जयंती के मौके पर कपूर परिवार 14 दिसंबर, शनिवार को एक खास आयोजन कर रहा है. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शिरकत कर सकती हैं. उनकी जयंती का न्योता लेकर कपूर परिवार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भी पहुंचे थे. हालांकि, वो इस समारोह का हिस्सा होंगे या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी.
इसी बीच हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर ने एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत में अपने ताऊ राज कपूर और कपूर परिवार से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की. आदित्य ने बताया कि उन्होंने राज कपूर और रणधीर कपूर से दूरी बना ली थी, क्योंकि उन्हें लगता था कि वे परिवार की फिल्मी धरोहर पर खरा नहीं उतर पा रहे थे. आदित्य ने ETimes से बातचीत में कहा, 'वाह, राज साब – एक सिनेमाई कवि जिन्होंने रोमांस और सामाजिक मुद्दों को दर्शाने का तरीका बदल दिया'.
शम्मी कपूर के बेटे ने की राज कपूर की तारीफ
उन्होंने आगे बात करते हुए बताया, 'आज की फिल्मों में जो भी बदलाव हुए हैं, चाहे वो स्क्रिप्ट हो, एडिटिंग हो या निर्देशन, उसका श्रेय राज साब जैसे दिग्गजों को जाता है जिन्होंने अंधेरे के पार सपने देखने की हिम्मत दिखाई'. उन्होंने आगे कहा, 'मैं अक्सर सोचता हूं कि राज साहब को कौन सा भाग्य पूरा करना था ये शायद एक नई फिल्म की कहानी हो सकती है! उन्होंने सामाजिक मुद्दों को रोमांस के साथ जोड़ा और जटिल रिश्तों को पेश किया. उनके निर्देशन और मार्गदर्शन ने भारतीय सिनेमा में रचनात्मकता को पूरी तरह से बदल दिया'.
फिल्म बनाने के तरीके की तारीफ की
अपने अंकल राज कपूर के साथ बिताए समय को याद करते हुए आदित्य ने बताया, 'मैं कुछ सालों तक RK स्टूडियोज में रणधीर कपूर और राज साब के साथ रहा. आज के समय में, भले ही एक शिष्य स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ काम कर रहा हो, लेकिन वे राज साब द्वारा बनाए गए प्लेटफार्म से मेल नहीं खा सकता. उस वक्त हम समय को खुद महसूस कर रहे थे. आज, कंप्यूटर तकनीक जैसी सुविधाओं के चलते सब कुछ अलग है. राज साहब जवाब-तलबी में सख्त थे. उन्होंने सामान्य चीजों में सुंदरता ढूंढी और आम को खास बना दिया'.
बताया क्यों राज कपूर से बनाई दूरी?
उन्होंने आगे बताया, 'उनकी कहानी कहने की जज्बा, संगीत और सिनेमाटोग्राफी का मिलाजुला अंदाज, ये सब शॉर्टकट्स के बिना था या तो सब कुछ था, या कुछ नहीं'. जब आदित्य से पूछा गया कि शशि कपूर और राज कपूर के परिवारों ने परिवार की धरोहर को आगे बढ़ाया, जबकि शम्मी कपूर का परिवार मीडिया से दूर रहा, तो उन्होंने कहा, 'हां, मैंने दूरी बनाई और सालों तक राज अंकल या रणधीर से नहीं मिला. लेकिन इसके पीछे मेरी अपनी वजहें थीं. राज अंकल ने जो कुछ भी किया, वो सिनेमा के हर पहलू को छुआ. अब मैं नया क्या कर सकता था?'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.