पॉपुलर टीवी एक्टर एक्टिंग छोड़ बने थे किसान, सुनाई दर्दभरी दास्तां, बोले- 'दिवालिया हो गया था...'
Advertisement
trendingNow11974307

पॉपुलर टीवी एक्टर एक्टिंग छोड़ बने थे किसान, सुनाई दर्दभरी दास्तां, बोले- 'दिवालिया हो गया था...'

'साराभाई बनाम साराभाई' में रोसेश साराभाई की भूमिका निभाकर फैन्स के बीच पॉपुलर हुए एक्टर राजेश कुमार ने अपने दिवालिया होने के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कैसे एक्टिंग छोड़कर खेती करने के फैसले के बाद उन्हें किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

अचानक एक्टिंग छोड़ बिहार में खेती करने लगा था यह मशहूर टीवी एक्टर

Rajesh Kumar on quitting acting and becoming full-time farmer: टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक ने एक वक्त पर ग्लैमर छोड़ने और सामान्य जीवन जीने का फैसला किया था. इस कलाकार ने कई लोकप्रिय शो जैसे 'बा बहू और बेबी', 'साराभाई बनाम साराभाई', 'मिसेज एंड मिस्टर शर्मा इलाहाबादवाले', 'बड़ी दूर से आए है' जैसे शोज में अपने अभिनय से फैन्स का दिल जीता. 2 दशक लंबे करियर के बाद उनके फैन्स के लिए यह एक झटका था, जब उन्हें पता चला कि रोसेश साराभाई उर्फ ​​​​राजेश कुमार ने मुंबई छोड़ दिया था और किसान बन गए थे.

2018 में राजेश बिहार के बरमा चले गए और उन्होंने सासाराम गांव में खेती शुरू कर दी थी. जब राजेश कुमार खेती कर रहे थे, तब उनके लिए कई चीजें पहली बार हुई थीं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजेश ने कहा था, ''बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से लेकर महामारी तक, मैंने खेती के अपने अनुभव में सब कुछ देखा है.''

दिवालिया हो गए थे राजेश कुमार
राजश्री अनप्लग्ड यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में राजेश कुमार ने खुलासा किया कि वह दिवालिया हो गए थे और खेती के दिनों में उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था. राजश्री के साथ अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान राजेश ने कहा, ''मेरे जीवन में एक गिरावट का दौर था, जहां मैं सचमुच दिवालिया हो गया था. मेरी जेब में कुछ भी नहीं था." राजेश पर कर्ज का भी बोझ था. उन्होंने कहा, "लोन भी चल रहा था, तो काफी अंधकारमय दौर आया जिंदगी में."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mera Family Farmer (@merafamilyfarmer)

कैसे की राजेश कुमार ने वापसी?
राजेश कुमार ने इंटरव्यू में कहा कि जब हम अपने बारे में सोचना बंद कर दूसरों के बारे में सोचना शुरू करेंगे तो वे हमारे बारे में सोचना शुरू कर देंगे. राजेश प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना चाहते थे और उनका दावा था कि यह जैविक खेती से चार गुना बड़ी और बेहतर है. किसानों की मदद करने के इरादे से उन्होंने 'मेरा फैमिली फार्मर' नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया. इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने बेहतर और प्राकृतिक सब्जियां उपलब्ध कराने के लिए किसानों के साथ सहयोग किया.

राजेश कुमार ने क्यों छोड़ी थी एक्टिंग?
इस इंटरव्यू में राजेश ने खुलासा किया कि उन्हें समान भूमिकाओं के साथ टाइपकास्ट किया जा रहा था. और एक समय के बाद उन्हें कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल रही थी. इस वजह से जेश ने खेती पर ध्यान देने का फैसला किया. आज राजेश खेती के साथ-साथ एक्टिंग भी कर रहे हैं. उन्हें फिल्म हड्डी, कोटा फैक्ट्री 2 और ये मेरी फैमिली सीजन 2 में देखा गया था.

Trending news