78वें बर्थडे पर सलमा ने हेलन और बेटे सोहेल संग किया डांस, सलमान खान बोले- हमारी मदर इंडिया और दुनिया
Advertisement
trendingNow12551820

78वें बर्थडे पर सलमा ने हेलन और बेटे सोहेल संग किया डांस, सलमान खान बोले- हमारी मदर इंडिया और दुनिया

सलमान खान की मां सलमा खान 78 साल की हो गई हैं. उनके बर्थडे पर फैमिली ने बड़ी सी पार्टी रखी जहां पूरा परिवार और दोस्त शामिल हुए. चलिए दिखाते हैं सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो.

सलमान खान की मां

फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान बहुत कम पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करते हैं. जब भी फैमिली से जुड़ा पोस्ट करते हैं तो फैंस खूब प्यार बरसाते हैं. अब अपनी मां सलमा से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट उन्होंने शेयर किया और मां को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. इतना ही नहीं, उन्होंने तो मां को  “मदर इंडिया” बताया. वहीं सलमा के बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियो फोटोज सामने आए. जहां वह सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलेन के साथ भी डांस करती दिखीं.

'टाइगर जिंदा है' एक्टर सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर कैप्शन लिखा, “ मम्मी जी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मदर इंडिया, हमारी दुनिया.” साझा किए गए वीडियो में सलमान खान की 78 साल की मां अपने छोटे बेटे सोहेल खान के साथ डांस करती दिख रही हैं. सलमान के पोस्ट पर उनके फैंस के साथ ही फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने जमकर कमेंट किया और उनकी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

मां को किया विश
उसी वीडियो को सोहेले खान ने भी साझा किया और लिखा, “जन्मदिन की शुभकामना मदर इंडिया.” सोहेल खान की पोस्ट पर उनकी भाभी शूरा खान ने दिल वाले इमोजी डाल सास पर प्यार लुटाया. वीडियो को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर साझा कर अरबाज खान ने “मां” लिखा.

हेलेन के साथ सलमान की मां का डांस
फिटनेस कोच और चिक्की पांडे की पत्नी डिएन पांडे ने भी सलमा खान के बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियोज फोटो पोस्ट किए. जहां अलवीरा, सोहेल, उनके बेटे, अर्पिता से लेकर हेलेन नजर आ रहे हैं. वहीं एक वीडियो में सलमा केक कांटती दिखती हैं तो एक में वह हेलेन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

पिता की फोटो
मां के इस वीडियो से पहले 'दबंग' अभिनेता ने पिता सलीम के साथ दो तस्वीरें साझा की थी. तस्वीरों में सलमान खान पिता सलीम खान की पहली बाइक के साथ पोज देते नजर आए थे. पहली तस्वीर में सलमान पिता को देखते तो दूसरी में वह पिता की बाइक पर बैठे हैं. तस्वीरों के साथ अभिनेता ने लिखा, “डैड की पहली बाइक, ट्रायम्फ टाइगर 100,1956”.

रश्मिका के साथ सलमान खान की फिल्म
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'सिकंदर' में नजर आएंगे. 'सिकंदर' में सलमान के साथ 'पुष्पा' की 'श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने और निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है. फिल्म साल 2025 में ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news