'बेबी जॉन' में सलमान के कैमियो ने लूटी लाइमलाइट, लेकिन फैंस हुए नाराज; धड़ाधड़ कर रहे कमेंट्स
Advertisement
trendingNow12573809

'बेबी जॉन' में सलमान के कैमियो ने लूटी लाइमलाइट, लेकिन फैंस हुए नाराज; धड़ाधड़ कर रहे कमेंट्स

Salman Khan Cameo: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बेबी जॉन' रिलीज हो चुकी है. इतना ही नहीं, फिल्म में सलमान खान का एक शानदार कैमियो भी है, जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी फैंस नाराज नजर आ रहे हैं.

Salman Khan Cameo In Baby John

Salman Khan Cameo In Baby John: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बेबी जॉन' आज (25 दिसंबर) क्रिसमस 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. ये फिल्म एटली की 2016 में आई विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म की ओर खास बात है, जिसने दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा और वो है सलमान खान की एंट्री.

जी हां, इस फिल्म में सलमान खान का एक जबरदस्त कैमियो है, जिसने दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. लेकिन इसको लेकर काफी सारे फैंस अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. दरअसल, फैंस फिल्म में सलमान के कैमियो रोल का फुटेज लीक होने से नाराज हैं. पहले ही बताया गया था कि सलमान वरुण धवन की इस फिल्म में खास भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एटली और वरुण ने इसका खुलासा किया था और ट्रेलर में सलमान की झलक भी दिखाई थी. 

लीक हुआ सलमान के कैमियो रोल 

मंगलवार रात फिल्म के प्रीमियर के बाद सलमान के सीन वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इस वीडियो में दिखाया गया है कि सलमान ‘एजेंट भाई जान’ के किरदार में एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं. ये लीक फुटेज देखकर फैंस भड़क गए. कई लोगों ने वीडियो डिलीट करने की मांग की, क्योंकि इससे उनके लिए सरप्राइज खराब हो गया. एक फैन ने लिखा, 'प्लीज इसे डिलीट करें, पायरेसी को बढ़ावा मत दें'. दूसरे ने लिखा, 'भाई, डिलीट कर दो, एक्सपीरियंस खराब होगा'. 

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 'बाहुबली 2' और 'दंगल' को जल्द देगी मात; पार किया 1600 करोड़ का आंकड़ा

कैमियो के लिए सलमान ने नहीं लिए पैसे

खबरों के मानें तो, सलमान ने ये कैमियो फ्री में किया है. हालांकि, एटली और वरुण ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. एटली ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वे और मुराद सलमान से बात करने की प्लानिंग बना रहे थे. लेकिन मुराद ने कुछ ही घंटों में उन्हें बताया कि सलमान ने कैमियो करने के लिए हां कर दिया है. एटली इस बात से खुश थे लेकिन थोड़ा नर्वस भी थे. एटली ने कहा, 'सलमान जैसे बड़े सुपरस्टार के आने से मुझे बहुत जिम्मेदारी महसूस हुई. सब कुछ परफेक्ट करना जरूरी था'. 

सलमान ने बटोरी सबसे ज्यादा लाइमलाइट 

उन्होंने आगे बताया, 'लेकिन सलमान सर ने कहा, ‘तुम्हें सीन समझाने की जरूरत नहीं, मैं आकर कर दूंगा’. मैं ऐसा सुपरस्टार पहले कभी नहीं देखा'. उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए बताया, 'शूट वाले दिन सलमान 20 मिनट पहले सेट पर पहुंच गए'. एटली ने बताया, 'हमने सलमान खान को 1:00 बजे बुलाया था, लेकिन वे 12:30 बजे ही आ गए. मैं 1 बजे पहुंचा और वो पहले से सेट पर शेर की तरह बैठे हुए थे'. हालांकि, फिल्म में उसके कैमियो ने वरुण, कीर्ति और जैकी से ज्यादा लाइमलाइट बटोरी.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news