Saif Ali Khan Stabbing: सैफ अली खान इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है. गुरुवार को एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला किया था, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए थे. इसी बीच की बीमा जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. चलिए बताते हैं कब उनको छुट्टी मिल सकती है.
Trending Photos
Saif Ali Khan Stabbing Case: पटौदी खानदान के नवाब और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती है. गुरुवार, 16 जनवरी को आधी रात उनके घर में घुसे एक शख्स ने उनपर चाकू से वार किया था, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. उनको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी हुई. वो पिछले एक दिन से डॉक्टरों की निगरानी में है. इस बीच डॉक्टरों ने उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि वो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.
साथ ही डॉक्टरों के कहने पर वो धीरे-धीरे चलने की कोशिश भी कर रहे हैं. इसी बीच उनके इलाज से जुड़े खर्च को लेकर एक खबर सामने आ रही है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, सैफ अली खान की बीमा जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें दिखाया गया है कि 16 जनवरी 2025 को उनका कैशलेस इलाज मंजूर किया गया था. वे अस्पताल में एक सर्जिकल इलाज के लिए भर्ती हैं और अस्पताल में उनका 5 दिन का स्टे है.
कब मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी?
जिसका मतलब है उनको 21 जनवरी, 2025 तक छुट्टी मिल सकती है. इतना ही नहीं, उनके इलाज का कुल खर्च 3,598,700 रुपये है, जिसमें से 25 लाख रुपये बीमा से मंजूर किए गए हैं. सैफ को गुरुवार रात 2:30 बजे उनके घर में चाकू से छह बार मारा गया था, जिसमें गर्दन और कंधे पर चोटें आईं. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल लाया गया, जहां 5 घंटे तक सर्जरी चली और उनकी रीढ़ से 2.5 इंच का चाकू का एक टुकड़ा निकाला गया था.
अब कैसी है सैफ की तबीयत?
डॉक्टरों का कहा है कि सैफ अब ठीक हैं और बिना किसी दर्द के चल सकते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, सैफ की हालत अब स्थिर है और उन्हें ICU से बाहर निकाल दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान की गर्दन के दाहिने हिस्से पर एक बड़ा घाव था. उसके दाहिने कंधे पर भी एक और घाव था और उसकी पीठ के बाएं हिस्से में एक गहरा घाव था. इसके अलावा, उसकी बाईं कोहनी पर एक छोटी सी खरोंच भी थी.
तैमूर का हाथ थामे पहुंचे थे अस्पताल
डॉक्टरों ने ये भी बताया था कि वे खून से लथ-पथ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे. साथ ही डॉक्टरों ने उनको रियर लाइफ हीरो बताया. जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था. उससे पूछताछ की गई. बाद में पुलिस ने बताया कि शख्स का हमले से कोई लेना देना नहीं है. फिलहाल, पुलिस इस मामले को अभी तक कोई मजबूत कड़ी खोज नहीं पाई है, लेकिन बड़ी हस्तियों की सुरक्षा में इस चूक ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.