हिंदी सिनेमा के ‘शोमैन’ कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्माता राज कपूर की 100वीं जयंती पर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. रेखा से लेकर बिग बी की फैमिली भी पहुंची. इस दौरान एक प्यारा सा वीडियो सामने आया है जहां अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य को रेखा गले लगा लेती हैं.
Trending Photos
रेखा जब भी नजर आती हैं सुर्खियों में छा जाती हैं. हाल में ही वह राज कपूर की जन्मशती पर कपूर परिवार और बॉलीवुड हस्तियों के बीच नजर आईं. जहां अमिताभ बच्चन की फैमिली भी पहुंची थीं. बिग बी की बेटी श्वेता नंदा, नाती अगस्त्य नंदा और नातिन नव्या नवेली भी कपूर खानदान के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन के नाती का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां रेखा अगस्त्य नंदा को दुलार करती दिख रही हैं. चलिए दिखाते हैं वीडियो.
हिंदी सिनेमा के ‘शोमैन’ कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्माता राज कपूर की 100वीं जयंती पर कपूर फैमिली ने जश्न मनाया. इस कार्यक्रम में रेखा, विधु विनोद चोपड़ा, पूरा कपूर खानदान, अनु मलिक, विजय वर्मा, जेनेलिया डिसूजा से लेकर रितेश देशमुख और संजय लीला भंसाली जैसी दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं.
रेखा से मिले बिग बी के नाती
इस दौरान रेखा और अगस्त्य नंदा की मुलाकात हुई. श्वेता नंदा के बेटे ने जब रेखा को देखा तो वह उनसे मिले. जैसे ही उन्होंने रेखा को नमस्ते कहा तो एक्ट्रेस ने अगस्त्य को सीने से चिपका लिया. फिर बिग बी के नाती ने उन्हें हाथ जोड़कर नमस्ते भी कहा. फिर रेखा उन्हें दुलार करती हैं.
वायरल हुआ रेखा और अगस्त्य नंदा का वीडियो
ये वीडियो इतना प्यारा है कि लोग बार बार देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. लोग भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. सभी रेखा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
100 साल पर खास कार्यक्रम
मालूम हो, राज कपूर की 100वीं जयंती से एक दिन पहले उनकी पांच पॉपुलर फिल्मों ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘बॉबी’ को उपनगर के कई मल्टीप्लेक्स पर दिखाया गया. राज कपूर की जन्मशती के मौके पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें कई प्रतिष्ठित फिल्मों को दिखाया जाएगा.
राज कपूर की दिखाई जाएगी 10 फिल्में
इस फिल्म महोत्सव में राज कपूर की 10 फिल्म दिखाई जाएंगी जिनमें ‘आग’, ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘देश में गंगा बहती है’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘बॉबी’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ शामिल हैं. ये फिल्म 40 शहरों के चुनिंदा पीवीआर आईनॉक्स थिएटरों में दिखाई जाएंगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.