Rashmika & Vijay Engagement: क्या इस साल एक हो जाएंगे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा? जानें कब है सगाई
Advertisement
trendingNow12048514

Rashmika & Vijay Engagement: क्या इस साल एक हो जाएंगे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा? जानें कब है सगाई

Rashmika & Vijay Engagement: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा का नाम समय-समय पर एक साथ जोड़ा जाता है. फैंस को भी दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लगती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इस साल सगाई करने वाले हैं. 

Rashmika & Vijay Engagement: क्या इस साल एक हो जाएंगे रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा? जानें कब है सगाई

Rashmika & Vijay Engagement: आयरा और नुपुर की शादी के साथ-साथ कई सितारों के रिलेशनशिप की खबरें चर्चा में है. मलाइका-अर्जुन को हाल ही में शादी में एक साथ स्पॉट किया गया था. अब रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिश्ते से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका  और विजय जल्द ही सगाई करने वाले हैं. आइए जानते हैं दोनों से जुड़ी सारी डिटेल्स. 

क्या सगाई कर रहे हैं रश्मिका और विजय? 
न्यूज 18 तेलुगु की रिपोर्ट को मानें तो रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा जल्द ही सगाई करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि दोनों फरवरी की शुरुआत में ही सगाई की जानकारी देने के लिए तैयार है. इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर फैंस भी रश्मिका और विजय से जुड़ी तमाम जानकारी साझा कर रहे हैं. हालांकि, कपल की तरफ से इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.

 

दोनों शेयर करते हैं अच्छा बोंड
रश्मिका और विजय बहुत अच्छा बोंड साझा करते हैं. दोनों की पहली मुलाकात सेट पर ही हुई है. इसके बाद कई प्रोजेक्ट्स पर रश्मिका और विजय ने एक साथ काम भी किया. अलग-अलग इवेंट्स और ट्रिप पर भी दोनों को एक साथ स्पॉट किया जा चुका है. 

बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं रश्मिका-विजय 
विजय देवरकोंडा इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'फैमिली स्टार' को लेकर चर्चा में हैं. वहीं, रश्मिका मंदाना फिल्म 'पुष्पा 2' में देखने के लिए मिलेगी. कुछ समय पहले रश्मिका एनीमल फिल्म में लीड रोल में नजर आई थीं. 

अब देखना है कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा फैंस के साथ गुड न्यूज़ कब साझा करते हैं. 

 

Trending news