Randeep Hooda: इंस्पेक्टर अविनाश के बाद रणदीप हुड्डा बने सार्जेंट, इस OTT पर सुलझाएंगे अनोखी मर्डर मिस्ट्री
Advertisement
trendingNow11749732

Randeep Hooda: इंस्पेक्टर अविनाश के बाद रणदीप हुड्डा बने सार्जेंट, इस OTT पर सुलझाएंगे अनोखी मर्डर मिस्ट्री

Randeep Hooda New Film: रणदीप हुड्डा आजकल सुर्खियों में हैं. वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में उन्हें तारीफें मिली और इधर, ओटीटी पर उनकी अगली फिल्म सार्जेंट की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. आज रणदीप हुड्डा ने अपने निर्देशन में बन रही फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर के भी पूरा होने की घोषणा की है...

 

 

Randeep Hooda: इंस्पेक्टर अविनाश के बाद रणदीप हुड्डा बने सार्जेंट, इस OTT पर सुलझाएंगे अनोखी मर्डर मिस्ट्री

Randeep Hooda Sergeant: जियो सिनेमा पर वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश (Imspector Avinash) में गुंडे-बदमाशों को ठिकाने लगाने के बाद रणदीप हुड्डा अब सार्जेंट (Film Sergeant) बनकर आ रहे हैं. इस फिल्म का प्रीमियर जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर 30 जून यानी अगले शुक्रवार को होगा. इंस्पेक्टर अविनाश में रणदीप को दर्शकों ने पसंद किया और यह वेब सीरीज उनके अंदाज की वजह से भी देखी गई. इस रणदीप लगातार ओटीटी पर सक्रिय हैं. इससे पहले वह नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज कैट में पिछले साल नजर आए थे. हालांकि इसके बाद वह बहुत जल्दी अपनी फिल्म थियेटर में लेकर आ रहे हैं, स्वातंत्र्य वीर सावरकर (Swatantryaveer Savarkar). इसका टीजर रिलीज हो चुका है.

रीओपन हुई फाइल
प्रवाल रमन (Director Prawal Raman) ने सार्जेंट का निर्देशन किया है. इससे पहले उन्होंने रणदीप के साथ मैं और चार्ल्स (Main Aur Charls) बनाई थी. फिल्म को तारीफें मिली थीं. प्रवाल रमन इससे पहले डरना मना है, गायब, डरना जरूरी है, और 404 जैसी हॉरर फिल्में बना चुके हैं. सार्जेंट में रणदीप हुड्डा के साथ आदिल हुसैन (Adil Hussain), अरुण गोविल (Arun Govil) और सपना पब्बी (Sapna Pabbi) भी अहम भूमिकाओं में हैं. जार पिक्चर्स की प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्माण अजय राय ने किया है. सार्जेंट की कहानी एक अनसुलझे हत्या के मामले पर केंद्रित है. यह एक ऐसा हत्याकांड है, जिसे पुलिस अधिकारियों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है, लेकिन जब तक कि एक मेहनती अधिकारी (रणदीप हुड्डा) की नजर इस मामले पर पड़ती है, तो उसे नए सिरे से खोलता और अंजाम तक पहुंचाता है.

पूरी हुई स्वातंत्र्यवीर सावरकर
निर्माताओं और ओटीटी ने फिलहाल फिल्म के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज होने वाला है और इसके बाद फिल्म 30 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. इस बीच रणदीप ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर स्वातंत्र्यवीर सावरकर (Film Swatantryaveer Savarkar) की शूटिंग पूरी होने की घोषणा करते हुए लिखाः स्वातंत्र्यवीर सावरकर की शूटिंग पूरी हो गई है. मैं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मौत के मुंह से वापस आया हूं. इस पर किसी और दिन बात करेंगे. अभी के लिए मैं मेरी टीम का दिल से आभारी हूं. इसके अलावा, मैं कास्ट और क्रू का भी आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने मेरे साथ दिन-रात मेहनत की और इस फिल्म को बनाने में सफलता पाई है.

 

 

Trending news