एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर हम आपको बताएंगे एक अनसुना किस्सा...
अनुष्का ने लिखा, 'हमारे तीन साल और बहुत जल्द हम तीन हो जाएंगे. तुम्हें मिस करती हूं.' विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं. वहीं अनुष्का अगले महीने मां बनने वाली हैं और अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं.'
वहीं विराट ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तीन साल पूरे...हम जीवनभर साथ रहेंगे.' विराट ने इस मैसेज के साथ एक फोटो पोस्ट की. ये दोनों की शादी की फोटो है.
विराट, अनुष्का की शादी की सालगिराह के मौके पर हम आपको उनकी शादी का एक खास किस्सा बता रहे हैं. ये किस्सा किसी और ने नहीं बल्कि अनुष्का-विराट की वेडिंग प्लानर ने बताया था.
इस शादी की प्लानर देविका नारायण ने बीबीसी से एक खास बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि इटली में मौसम के कारण कुछ मुश्किलें आई थीं. इटली के जिस शानदार रिजॉर्ट बोर्गो फिनोशिएटो में दोनों ने शादी की, वह दुनिया के सबसे महंगे होटलों में से एक है.
देविका ने कहा, 'यहां का मौसम बहुत ही ठंडा रहता है, इसलिए इटली में इस जगह कोई शादी प्लान नहीं करता. विराट और अनुष्का की शादी के समय भी वहां बहुत सर्दी थी. इस कारण सभी बहुत डरे हुए थे कि आखिरी समय में मौमम कहीं रंग में भंग न डाल दे, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. देविका के अनुसार, शादी की सुबह जमकर ओस पड़ रही थी. चारों ओर सफेद नजारा था. 10 बजे तक भी मौसम इतना ठंडा था कि पानी जमा हुआ था.'
एक अन्य बातचीत में देविका ने कहा, 'ये शादी काफी खास थी. इस शादी में मुझे खुद को भी संभालना था ताकि मैं तैयारियों के दौरान उनका नाम न लूं. अनुष्का आम भारतीय दुल्हनों जैसी ही थीं. शादी की तैयारियों के लिए उन्होंने ही सारे आइडिया दिए थे. हमने सिर्फ उसकी प्लानिंग की.'
देविका ने कहा, 'समारोह में पहले दिन वेलकम लंच और संगीत हुआ. दूसरे दिन मेहंदी हुई. उसी रात में बारिश हो गई. मौमम के ऐसे तेवर देखने के बाद ही बाहर होने वाले शादी के फंक्शन अंदर किए गए.'
बता, दें बहुत जल्द विराट-अनुष्का पेरेंट बनने वाले हैं. दोनों अपने घर आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अनुष्का भी अक्सर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़