Advertisement
trendingPhotos857381
photoDetails1hindi

'सीता' ने उतारी गंगा की आरती, Dipika Chikhalia ने शुरू की इस फिल्म की शूटिंग

परमार्थ निकेतन गंगा तट पर आयोजित गंगा आरती में धारावाहिक 'रामायण' में मां सीता का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्टर दीपिका चिखलिया, अंकित राज ,धारावाहिक शकलका बूम बूम, जय गंगा मैया, गायत्री महिमा की अदाकारा एकता जैन शामिल हुए.

फिल्म हिंदुत्व की शूटिंग शुरू

1/5
फिल्म हिंदुत्व की शूटिंग शुरू

दीपिका चिखलिया और अंकित राज ऋषिकेश में अपनी फिल्म हिंदुत्व की शूटिंग कर रहे हैं और समय निकलकर गंगा आरती करने परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे. 

आश्रम के अध्यक्ष ने कही ये बात

2/5
आश्रम के अध्यक्ष ने कही ये बात

आश्रमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि भारतीय सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिये साहित्य और सिनेमा का बहुत बड़ा योगदान है, इसलिये फिल्मों और धारावाहिक के माध्यम से जो दिखाया जाता है वह राष्ट्रभक्ति एवं एकता की भावना को बढ़ाने वाला हो, क्योंकि फिल्में वह माध्यम है जिससे मानवता की बहुत बड़ी सेवा हो सकती है.

दीपिका ने कही ये बात

3/5
दीपिका ने कही ये बात

दीपिका चिखलिया ने कहा कि अक्सर हमें लगता है कि हम बेहद व्यस्त जीवन जीते हैं और हमें लगता है कि हमारे पास खुद के लिए भी पर्याप्त समय नहीं है, परन्तु परमार्थ निकेतन जैसे आध्यात्मिक व पवित्र स्थान पर आकर यहां की दिनचर्या ने मुझे खुद से जुड़ने और जानने का मार्ग दिखाया.  

हवन और भजन भी

4/5
हवन और भजन भी

सभी ने पहले हवन किया ,भजन सुने और बाद में गंगा आरती की.  

'बाला' से किया था कमबैक

5/5
'बाला' से किया था कमबैक

आपको बता दें कि दीपिका ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' से फिल्मों में कमबैक किया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़