बॉलीवुड एक्टर्स हों या फिर टीवी के सितारे, सभी के लिए खुद को फिट रखना बेहद जरूरी होता है. फिटनेस के लिए ये सेलेब्रिटी अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. कोई जिम जाता है तो कोई जुम्बा या पिलाटे क्लास लेता है. बालवीर, नागिन और डायन जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं आशका गोराडिया (Aashka Goradia) फिट रहने के लिए योग का सहारा लेती हैं.
आशका (Aashka Goradia) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फिर एक बार योग करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
फोटोज में आशका (Aashka Goradia) समंदर किनारे वज्रासन में बैठकर पीछे की तरह अपने हाथों को जोड़ती दिखाई दे रही हैं. उनकी ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
आशका (Aashka Goradia) योग करते हुए जितनी भी तस्वीरें शेयर करती हैं उनमें से अधिकतर उन्होंने समंदर किनारे ही खिंचवाई हैं. इन तस्वीरों में वह कई बार अपने पार्टनर के साथ भी योग करती दिखी हैं.
आशका (Aashka Goradia) को बेहद कठिन योग आसन करते देखकर हमेशा ही उनके फैंस सरप्राइज रह जाते हैं. हालांकि वह बड़ी सहजता से इन्हें कर लेती हैं.
बता दें कि आशका (Aashka Goradia) टीवी की दुनिया की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है.
साल 2002 में आशका (Aashka Goradia) ने टीवी शो 'अचानक 37 साल बाद' से अपने करियर की शुरुआत की थी. तब से लेकर अभी तक वह तमाम मशहूर टीवी शोज का हिस्सा रही हैं.
आशका (Aashka Goradia) ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'तुम बिन जाऊं कहां', 'सिंदूर तेरे नाम का', 'सात फेरे', 'नागिन', 'नागिन 2', 'डायन' और 'नच बलिए' जैसे टीवी शोज में काम किया है.
[Image Source: Instagram]
ट्रेन्डिंग फोटोज़