Akshay Kumar जैसे ही पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे तो उन्हें एक बुजुर्ग ने पकड़ लिया. इस दौरान बुजुर्ग ने उसने टूटे हुए टॉयलेट की मरम्मत करने लिए हेल्प मांगी. एक्टर ने भी आराम से खड़े होकर बुजुर्ग की बात सुनी और उनक मदद करने का आश्वासन दिया.
Trending Photos
Akshay Kumar: महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में के दौरान अक्षय कुमार वोट डालने पोलिंग बूथ जैसे ही पहुंचे तो एक बुजुर्ग ने उनसे मदद मांग ली. बुजुर्ग ने टूटे हुए टॉयलेट को लेकर खिलाड़ी कुमार से कहा. इस पर 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' फेम एक्टर ने आश्वासन देते हुए बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) से बात करने की बात कही.
बनवाए थे टॉयलेट
मीडिया से बातचीत करने के बाद जब अभिनेता अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे तो उस वक्त उन्हें बुजुर्ग व्यक्ति ने पकड़ लिया और टॉयलेट की मरम्मत के लिए मदद मांगी. जिस पर खिलाड़ी कुमार ने कहा कि वह बीएमसी से बात करेंगे और काम करवाएंगे.साल 2018 में इस टॉयलेट का निर्माण अक्षय कुमार ने ही करवाया था. एक्टर की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों से टॉयलेट इस्तेमाल करने की बात कही थी.
akshay kumar’s kindness to seniors will melt your heart.
khiladi casts his vote during maharashtra assembly elections 2024.#AkshayKumar pic.twitter.com/zK3wTT15z8
— (@Swetaakkian) November 20, 2024
वोट डालने पहुंचे थे सुबह
अक्षय मुंबई के जुहू इलाके में मतदान केंद्र पर सुबह-सुबह पहुंचे और वोट डाला.बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शुरुआती वोटर्स में से एक रहे. सुबह जल्दी उठने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल एक्टर ने लाइन में खड़े होकर मताधिकार का प्रयोग किया और वोट डाला. पोलिंग बूथ पर पहुंचे स्टार ने ट्राउजर और व्हाइट स्नीकर्स के साथ ब्लैक शर्ट पहन रखा था. अक्षय ने पोलिंग बूथ पर खड़े होकर फोटोग्राफर्स का भी अभिवादन किया.
आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे. दीपावली के पर 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम रोल में नजर आए थे.अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो अक्षय की झोली में कई शानदार प्रोजेक्ट हैं. इस लिस्ट में 'जॉली एलएलबी 3' और 'हाउसफुल 5' का नाम शामिल है.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.